निवेश का मौका! 22 सितंबर से खुल रहा है इस Jewellery कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 204-215 रुपये/ शेयर
Vaibhav Jewellers IPO: कंपनी की आईपीओ से लगभग 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 22 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जा सकेगा.
(File Image)
(File Image)
Vaibhav Jewellers IPO: वैभव ज्वैलर्स (Vaibhav Jewellers) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 22 सितंबर को खुलेगा. कंपनी की आईपीओ से लगभग 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 22 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जा सकेगा.
ड्राफ्ट के मुताबिक, 10 रुपये फेश वैल्यू के पब्लिक इश्यू में 210 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 28 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हैं. ओएफएस में प्रोमोटर ग्रांधी भरत मल्लिका रत्ना कुमारी (HUF) 60.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगी. एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 21 सितंबर को खुलेगा.
ये भी पढ़ें- सजावटी फूलों की खेती लाएगी खुशहाली, सरकार दे रही ₹75 हजार
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग 8 नए शोरूम खोलने, इनके ऑपरेशन और अन्य जरूरतों में किया जाएगा. बजाज कैपिटल और एलारा कैपिटल (इंडिया) बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज ऑफर के रजिस्ट्रार हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
कंपनी के बारे में
दक्षिण भारत के क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव ज्वैलर्स (Vaibhav Jewellers IPO) की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 शोरूम हैं. पिछले वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुल आभूषण बाजार में इसकी हिस्सेदारी 4% और ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में 10% रही थी.
ये भी पढ़ें- इन तीन राज्यों में होगी अफीम पोस्त की खेती, सरकार ने लाइसेंसिंग पॉलिसी का किया ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी इक्विटी शेयर रिजर्व रखा है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी इक्विटी शेयर रिजर्व है. बाकी 35 फीसदी शेयर्स रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हैं. वैभव ज्वैलर्स (Vaibhav Jewellers IPO) का लॉट साइज 69 शेयर का है. एक लॉट के लिए कम से 14,835 रुपये निवेश करे होंगे.
07:32 PM IST