Upcoming IPOs 2024: खाते में तैयार रखिए पैसे; इस साल भी आएगी IPOs की बाढ़, खुलेंगे करीब 64 इश्यू
Upcoming IPOs 2024: 2024 में खुलने वाले IPO में ज्यादातर को मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी भी मिल गई है. सेबी ने 2024 के लिए कॉरपोरेट्स को अब तक IPO के जरिए 30000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है.
Upcoming IPOs 2024: शेयर मार्केट की तरह IPO बाजार में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. प्राइमरी मार्केट के लिहाज से साल 2024 भी धमाकेदार रहने का अनुमान है. इस साल 2023 के मुकाबले दोगुना इश्यू खुलेंगे. लोकसभा चुनाव और बजट वाले साल 2024 में लगभग 64 पब्लिक इश्यू में निवेश का मौका मिलेगा. इसमें OLA, OYO, Swiggy समेत अन्य नाम शामिल हैं, जोकि करीब 1 लाख करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च करेंगे.
2024 में आएगी IPO का बूम
साल 2024 में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन रहने वाला है. इस साल 1 लाख करोड़ रुपए के IPO की उम्मीद है, जोकि पिछले साल की तुलना में 2 गुना ज्यादा है. बता दें कि 2023 में 49434 करोड़ रुपए IPO आए थे. इस साल खुलने वाले IPOs की औसत साइज 2000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जोकि 2023 के 850 करोड़ रुपए के एवरेज IPO साइज से दोगुना है.
3 साल में IPOs का ट्रेंड
साल कंपनियों के IPOs IPOs साइज (₹करोड़)
2024 64 1 लाख
2023 57 49434
2022 40 59301
Upcoming IPOs 2024: बड़े इश्यू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
2024 में खुलने वाले IPO में ज्यादातर को मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी भी मिल गई है. सेबी ने 2024 के लिए कॉरपोरेट्स को अब तक IPO के जरिए 30000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत 28 कंपनियां मिलकर 30000 करोड़ रुपए जुटाएंगी. अन्य 36 कंपनियों ने सेबी के पास 50000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए DRHP जमा किए हैं.
2024 के लिए बड़े IPOs
कंपनी IPO साइज ( ₹ करोड़, अनुमानित)
OLA Electric 8300
OYO 8300
Swiggy 8300
Askash Education 8300
Payu 5000
03:58 PM IST