Upcoming IPO: 2 महीने बाद IPO की बहार, इन 9 कंपनियां के ऑफर में पैसा लगाने का मौका, देखें लिस्ट
Upcoming IPO: आने वाले 5-6 हफ्तों में 9 कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां इन आईपीओ के जरिए 17000 करोड़ रुपए जुटाएंगी और यहां निवेशकों को पैसा कमाने का भरपूर मौका भी मिलेगा.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में 2 महीने के ब्रेक के बाद अब कई कंपनियां अपने IPOs लेकर आने वाली हैं. यानी कि अब निवेशकों को इन कंपनियों के पब्लिक ऑफर में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. आने वाले 5-6 हफ्तों में 9 कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां इन आईपीओ के जरिए 17000 करोड़ रुपए जुटाएंगी और यहां निवेशकों को पैसा कमाने का भरपूर मौका भी मिलेगा. शेयर बाजार (Share Market) में इस साल का पहला आईपीओ 1 मार्च को खुल रहा है. इसके बाद अगले एक से डेढ़ महीने में अलग-अलग कंपनियां अपना पब्लिक ऑफर लेकर आएंगी.
किन-किन कंपनियों के आने वाले हैं IPO
कंपनी | पब्लिक इश्यू ऑफर (करोड़ में) |
Divgi TorqTransfer Systems | 500 |
Mankind Pharma | 5000 |
Nexus Malls REIT | 4000 |
TVS Logistics | 4000 |
Signature Global | 1000 |
Avalon Technologies | 850 |
Capillary Technologies | 850 |
Utkarsh Small Finance Bank | 500 |
Cogent Systems | 350 |
बीते 2 महीनों में क्यों नहीं खुला ऑफर?
बता दें कि इस साल की शुरुआत में निफ्टी 50 इंडेक्स में 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में कमजोर बाजार की दिशा को देखते हुए निवेशक और कंपनियां काफी सतर्क थीं. यही वजह है कि इस साल के शुरुआती 2 महीने में किसी कंपनी का पब्लिक ऑफर नहीं आया था.
बीते साल कैसा था प्रदर्शन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
प्राइम डाटाबेस के मुताबिक, पिछले 8 महीने में 33 कंपनियां ने 49,300 करोड़ के IPO के रेगुलेटरी अप्प्रोवल्स को लैप्स होने दिया. इसके अलावा 2022 में 40 कंपनी ने IPO के जरिए 59302 करोड़ की पूंजी जुटाई थी और 2021 में 63 कंपनी ने IPO के ज़रिए 1.19 लाख करोड़ की पूंजी जुटाई थी.
02:30 PM IST