IPO Alert: कमाई का एक और मौका! 9 नवंबर से खुलने वाला है इस कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड पर डालें नजर
IPO Alert: शेयर बाजार में जल्द लिस्ट होने के लिए एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी ने सेबी से मंजूरी ले ली है और 9 नवंबर से कंपनी का आईपीओ खुल रहा है.
IPO Alert: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में बहुत जल्द एक कंपनी एंट्री लेने वाली है. कंपनी अपने आईपीओ को लाने पर विचार कर रही है. ये कंपनी है स्पेशियलिटी मरीन केमिकल मैन्यूफैक्चर्र Archean Chemical Industries. कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड (IPO Price Band) का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1462 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इस कंपनी के आईपीओ में निवेशक 9 नवंबर से पैसा लगा सकते हैं. ये आईपीओ 9 नवंबर से खुल रहा है और यहां 11 नवंबर तक पैसा लगाया जा सकता है.
Archean Chemical Industries IPO का प्राइस बैंड
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपए के बीच तय किया है. 9 नवंबर से इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं लेकिन एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये आईपीओ 7 नवंबर से खुल जाएगा. बता दें कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ एक-दो दिन पहले ही खोल दिया जाता है, क्योंकि वो बड़ी संख्या में निवेश खरीदते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Archean Chemical Industries IPO में ओएफएस भी शामिल
कंपनी की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 805 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करने वाली है और इसी के साथ 1.61 करोड़ रुपए का ऑफर फॉल सेल भी लेकर आएगी. बता दें कि ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर्स और मौजूदा इन्वेस्टर्स अपने शेयरों को जारी करते हैं.
ये प्रमोटर्स जारी करेंगे अपने शेयर
प्रमोटर चेमिकास स्पेशियलिटी ओएफएस के जरिए 20 लाख शेयर जबकि इन्वेस्टर पीरामल नेचुरल रिसॉर्सेज और इंडिया रिसर्जेंस फंड 38.35 लाख शेयरों को जारी करेगा. इसके अलावा इंडिया रिसर्जेंस फंड 2 64.78 लाख शेयरों को बेच देगा.
QII, NII के लिए इतना रखा आरक्षित
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 75 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा गया है. इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को कम से कम 36 शेयरों खरीदने होंगे.
क्या करती है कंपनी
कंपनी के बिजनेस की बात करें तो ये कंपनी इंडस्ट्रीय सॉल्ट, सल्फेट के प्रोडक्शन पर फोकस करती है. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL Securities, ICICI Securities और JM Financial हैं.
01:50 PM IST