Tata Technologies IPO: कंपनी ने ऑफर प्राइस को फिक्स किया, लिस्टिंग डेट समेत पूरी डीटेल
Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजी को लेकर एक अपडेट सामने आ रही है. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने 500 रुपए का इश्यू प्राइस फिक्स किया है.
Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500 रुपए तय किया गया है. इश्यू प्राइस का रेंज 475-500 रुपए था. फेस वैल्यु 2 रुपए प्रति शेयर है. कंपनी ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईपीओ के तहत बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से पेशकश मूल्य को 500 रुपए प्रति शेयर पर अंतिम रूप दिया है.
TCS के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आया IPO
करीब दो दशक में टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है. इससे पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Share) का आईपीओ आया था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक 3,042.5 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं. इसके लिए 475-500 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.
5 दिसंबर को होगी इसकी लिस्टिंग
यह IPO निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खुला था और 24 नवंबर को बंद हो गया. इसे 69.4 टाइम्स सब्सक्रिप्शन मिला है और 73.6 लाख ऐप्लीकेशन मिले हैं. यह ऑल टाइम हाई ऐप्लीकेशन है. इस आईपीओ को QIB यानी पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 203.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 62.11 गुना बोलियां मिली हैं. रीटेल निवेशक कैटिगरी में 16.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 30 नवंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 1 दिसंबर को रिफंड प्रोसेस शुरू होगा. 4 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएगा. 5 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी.
किस प्रमोटर ने कितना हिस्सा बेचा है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि 3042.5 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में OFS यानी ऑफर फॉर सेल 46,275,000 शेयरों का है. यह 2313.75 करोड़ रुपए का बनता है. Alpha TC Holdings ने 9,716,853 शेयर बेचा है जो 485.85 करोड़ रुपए का बनता है. टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड ने 4,858,425 शेयरों की पेशकश की है जो 242.92 करोड़ रुपए का बनता है.
11:08 AM IST