RR Kabel IPO की 14% प्रीमियम पर लिस्टिंग, NSE पर शेयर ₹1180 पर लिस्ट, अनिल सिंघवी बोले- ₹1075 का स्टॉपलॉस लगाएं
RR Kabel IPO Listing: शेयर NSE पर 1180 रुपए और BSE पर 1179 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 1035 रुपए था. यानी शेयर एक्सचेंजद पर 14 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
RR Kabel IPO Listing: शेयर बाजार में बुधवार को नई लिस्टिंग हुई केबल और वायर के कारोबार से जुड़ी देश की दिग्गज कंपनी RR Kabel का IPO आज NSE और BSE पर लिस्ट हुआ. शेयर NSE पर 1180 रुपए और BSE पर 1179 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 1035 रुपए था. यानी शेयर एक्सचेंजद पर 14 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि IPO अंतिम दिन 18.69 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी का इश्यू साइज 1964 करोड़ रुपए का रहा.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने RR Kabel IPO की लिस्टिंग पर कहा कि IPO में हमने लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी. फिलहाल शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सलाह है कि वे 1075 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
RR Kabel IPO
- 13-15 सितंबर तक खुला
- इश्यू प्राइस: 1035 रुपए प्रति शेयर
- IPO साइज: 1964 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 14 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,490 रुपए
RR Kabel का कारोबार
कंपनी की शुरुआत साल 1995 में Ram Ratna Agro-Plast Limited नाम से हुई थी, जिसे साल 2000 में बदलकर RR Kabel कर दिया गया. RR Kabel देश की दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनियों में शुमार है, जो वायर्स एंड केबल्स और FMEG के सेगमेंट में है. देश के वायर्स एंड केबल्स मार्केट में 5% मार्केट शेयर के साथ 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है. RR Kabel की 74 फीसदी आय B2C सेल्स चैनल से आती है.
RR Kabel का मजबूत नेटवर्क
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
RR Kabel का देशभर में मजबूत डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है, जिसमें 3,450 डिस्ट्रिब्युटर्स, 3,656 डीलर्स और 114,851 रिटेलर्स शामिल हैं. कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. चालू वित्त वर्ष (FY24) की पहली तिमाही में कुल आय 1597 करोड़ रुपए रही थी. मुनाफा 74 करोड़ रुपए का रहा. कामकाजी मुनाफा भी 112 करोड़ रुपए का रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 AM IST