ये Startup लाने वाला है IPO, मिल गई SEBI से मंजूरी, बन जाएगी Share Market में लिस्ट होने वाली दूसरी EV कंपनी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheeler) बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही एथर एनर्जी भारत की दूसरी प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी बन जाएगी, जो भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheeler) बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही एथर एनर्जी भारत की दूसरी प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी बन जाएगी, जो भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. बता दें कि इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने 2024 में अपनी लिस्टिंग की थी.
4500 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट
एथर एनर्जी के ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, कंपनी का IPO लगभग 4500 करोड़ रुपये का हो सकता है. इसमें से 3100 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयरों से जुटाए जाएंगे. वहीं बाकी के 1400 करोड़ रुपये प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की तरफ से 2.2 करोड़ शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल से आएंगे. इस IPO के जरिए एथर एनर्जी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की योजना बना रही है.
कंपनी की योजना 2.5 बिलियन डॉलर (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) के वैल्युएशन का लक्ष्य रखने की है, जो अगस्त में हुए 71 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड के मुकाबले लगभग दोगुना है. इस राउंड में नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) ने भी निवेश किया था.
नई EV फैक्ट्री की होगी शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एथर एनर्जी ने अपने ड्राफ्ट पेपर में बताया है कि IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेाल महाराष्ट्र में एक नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री शुरू करने के लिए किया जाएगा. साथ ही कंपनी अपने कर्ज का भुगतान भी करेगी. इसके अलावा, ये पैसे रिसर्च और डेवलपमेंट, मार्केटिंग और अन्य सामान्य जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल किए जाएंगे.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 1753 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड कमाई रिपोर्ट की, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 1.7% की मामूली गिरावट दिखाती है. हालांकि, कंपनी का मानना है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार से उसकी विस्तार योजनाओं को बल मिलेगा.
प्रमोटर्स-निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारी
एथर एनर्जी के प्रमोटर्स, तरुण संजय मेहता और स्वप्निल बाबनलाल जैन, ऑफर-फॉर-सेल हिस्से के तहत 10 लाख शेयर बेचेंगे. इसके अलावा, कुछ निवेशक, जिनमें कैलाडियम इन्वेस्टमेंट, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, इंटरनेट फंड III Pte Ltd, 3State Ventures LLP, IITM Incubation Cell और IITMS Rural Technology & Business Incubator शामिल हैं, वह भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
04:05 PM IST