2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, कीमत ₹1,29,999 से शुरू, मिलेंगे एडवांस फीचर्स
2025 Ather 450: नए 450X और 450 एपेक्स स्कूटर में अब तीन अलग-अलग मोड के साथ मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है. इसकी कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू है.
2025 Ather 450: ईवी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी लिमिटेड (Ather Energy Limited) ने 2025 एथर 450 (2025 Ather 450) को कई नए अपडेट के साथ पेश किया. नए 450X और 450 एपेक्स स्कूटर में अब तीन अलग-अलग मोड के साथ मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है. नए अपडेट्स में 450x मॉडल को मैजिक ट्विस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिले हैं. इसकी कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत ₹1,99,999 तक जाती है.
2025 एथर 450X और एथर 450 एपेक्स मॉडल मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है, जो स्कूटर को कम घर्षण वाली सतहों पर फिसलने से रोककर राइडर सेफ्टी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया एक फीचर है. राइडर तीन अलग-अलग मोड - Rain Mode, Road Mode and Rally Mode में से किसी भी मोड को सेलेक्टर कर सकते हैं. राइडर के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एथर (Ather) ने रेंज को अधिकतम करने पर ध्यान केंद्रित किया है और 2025 एथर 450 में एमआरएफ (MRF) के साथ विकसित मल्टी-कंपाउंड टायर पेश किए हैं.
बैटरी पैक क्षमता उतनी ही, लेकिन रेंज अधिक मिलेगा
Ather 450X 3.7kWh पर 130 किमी तक की TrueRangeTM (IDC रेंज 161 किमी) और 450 Apex (IDC Range 157 kms) रेंज देगा. वहीं 450X 2.9 kWh (IDC रेंज 126 किलोमीटर) और एथर 450S (IDC रेंज 122 किलोमीटर) भी अब 105 किलोमीटर तक की बेहतर TrueRangeTM देंगे.
डैशबोर्ड पर मिलेंगे ये फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2025 Ather 450, AtherStackTM 6 से लैस है, जो एथर के सॉफ्टवेयर इंजन का लेटेस्ट वर्जन है. इसमें कई फीचर्स हैं जैसे - गूगल मैप्स (Google Maps), एलेक्सा (Alexa), डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन (WhatsApp), जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन निकाले बिना मैसेज तक पहुंच प्रदान करते हैं.
कीमत
2025 Ather 450S ₹1,29,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. 2.9 kWh बैटरी वाले 2025 Ather 450X की कीमत ₹1,46,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) से शुरू होगी और 3.7 kWh बैटरी के साथ 2025 Ather 450X ₹1,56,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. 450 Apex की कीमत अब ₹1,99,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, प्रो पैक सहित) है.
02:11 PM IST