Netweb Technologies IPO: सोमवार से खुल रहा आईपीओ, निवेश करने से पहले देखें अनिल सिंघवी का यह इंटरव्यू
Netweb Technologies IPO: सोमवार को सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजी का आईपीओ खुल रहा है. निवेश करने से पहले देखें कंपनी के CMD से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का यह इंटरव्यू.
Netweb Technologies IPO: बाजार में तेजी के बीच पिछले कुछ समय से एकबार फिर आईपीओ का बाजार गर्म है. अगले हफ्ते नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया का आईपीओ आ रहा है. शुक्रवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बंद हुआ जिसे 102 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आइए सोमवार को खुलने वाले नेटवेब टेक आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Netweb Technologies India IPO
नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 17 जुलाई से खुल रहा है और 19 जुलाई को बंद हुआ. निवेशकों के पास सोमवार-मंगलवार और बुधवार को निवेश का मौका मिलेगा. 24 जुलाई को अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा. 25 जुलाई तक रिफंड प्रोसेस पूरा होगा. 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएगा. 27 जुलाई को इसकी लिस्टिंग है. इश्यू प्राइस 475-500 रुपए का रखा गया है. यह आईपीओ 630 करोड़ रुपए का है. 30 शेयरों का लॉट साइज होगा.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
सोमवार को खुल रहा Netweb Technologies का IPO#NetwebTechnologies का क्या है फ्यूचर प्लान, कैसा बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
देखिए @netwebtech के प्रोमोटर और CMD संजय लोढ़ा से @AnilSinghvi_ की बातचीत
#NewsParViews @sanjaylodha pic.twitter.com/dTlU1Zdiw6
Anil Singhvi on Netweb Technologies IPO
इस आईपीओ में निवेश को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपए के करीब होगा. मतलब यह स्मॉलकैप कंपनी होगी. कंपनी का गठन 1999 में हुई थी. यह HCS यानी हाई-एंड कंप्यूटर सॉल्यूशन बिजनेस में है. कंपनी के 3 सुपर कंप्यूटर दुनिया के टॉप-500 सुपर कंप्यूटर में 11 दफा चुने गए हैं.
Netweb Technologies क्या काम करती है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह सुपर कंप्यूटिंग, HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड, HCI, AI सिस्टम और एंटरप्राइज वर्कस्टेशन का कामकाज करती है. हरियाणा में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अलग-अलग तरीके से होता है. नॉर्मल कंप्यूटर पर जो काम सालों में होगा उसे यह महज कुछ घंटो में पूरा कर देता है.
02:36 PM IST