Netweb Technologies IPO पहले दिन पूरा भरा, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Netweb Technologies IPO: साल 2023 की पहली छमाही में एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. इस कड़ी में Netweb Technologies IPO का भी शामिल हो गया है.
Netweb Technologies IPO: साल 2023 की पहली छमाही में एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. इस कड़ी में Netweb Technologies IPO का भी शामिल हो गया है. आज (17 जुलाई) से खुल गया. पहले दिन दोपहर 1:30 बजे तक पूरा भर चुका है. सुपर कंप्युटर बनाने वाली यह कंपनी IPO के जरिए 631 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. साथ ही कंपनी के प्रोमोटर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS में हिस्सेदारी भी करेंगे.
Netweb Technologies IPO
- आज से 19 जुलाई तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 475-500 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 30 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
Netweb Technologies IPO में एंकर निवेश
कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 189 करोड़ जुटाए हैं. इसमें Nippon Life (7.1%), HDFC Fund (7.1%), ICICI Pru (12.5%), Nomura (7.1%), Goldman Sachs(7.1%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Netweb Technologies से जुड़ी अहम जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई. यह हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) देने वाली दिग्गज भारतीय मूल की कंपनी है. Netweb के 3 सुपरकंप्यूटर दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने गए हैं. Netweb का प्रमुख बिजनेस सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है. साथ ही एंटरप्राइज स्टोरेज सिस्टम, डाटा सेंटर सर्वर्स, HCS के लिए सॉफ्टवेयर और सर्विसेज भी देते हैं. कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हरियाणा के फरीदाबाद में हैं.
Netweb Technologies के फाइनेंशियल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
31 मार्च, 2023 31 मार्च, 2022
आय 445 करोड़ 247 करोड़
ग्रोथ (%) 80.2 73.1
EBITDA 70 करोड़ 34.5 करोड़
PAT 47 करोड़ 22.5 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:34 PM IST