खाते में तैयार रखें पैसा; इसी हफ्ते खुलेगा एक और IPO, फटाफट चेक कर लें प्राइस बैंड और लिस्टिंग की तारीख
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग के मुताबिक कंपनी IPO में 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 65,74,400 इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 57,74,400 इक्विटी शेयर जारी होंगे.
MOS Utility IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर पब्लिक इश्यू की बहार लौट आई है. अगर अब तक IPO में निवेश का मौका नहीं मिला तो पैसा जोड़कर रख लीजिए. क्योंकि इसी हफ्ते एक और IPO खुलने वाला है. MOS Utility का IPO 31 मार्च यानी शुक्रवार को खुलेगा. कंपनी डिजिटल प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के कारोबार से जुड़ी हुई है. यह B2B और B2B2C सेगमेंट में काम करती है. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल, 2023 होगी.
इश्यू में कितने शेयर जारी होंगे
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग के मुताबिक कंपनी IPO में 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 65,74,400 इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 57,74,400 इक्विटी शेयर जारी होंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल यानी OFS में 8,00,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं. IPO के बाद MOS Utility का शेयर NSE इमर्ज प्लैटफॉर्म पर लिस्ट होगा. IPO के लिए Unistone Capital Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि Skyline Financial Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है.
IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स
फाइलिंग में दी गई जानकारी के लिहाज से IPO में प्रति शेयर 72 से 76 रुपए प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. एक लॉट में निवेशकों को 1600 शेयर मिलेंगे. इस लिहाज से निवेशकों को 1 लॉट के लिए 121,600 का पेमेंट करना होगा. बता दें कि IPO बतौर रिटेल निवेशक 1 लॉट के लिए ही बोली लगा सकते हैं. जबकि HNI कम से कम 2 लॉट के लिए पैसा लगा सकते हैं. IPO में जारी कुल शेयरों का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. QIB के लिए 50 फीसदी, NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा.
कब होगी लिस्टिंग?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
MOS Utility IPO 31 मार्च से 6 अप्रैल, 2023 तक खुला रहेगा. शेयर अलॉटमेंट 12 अप्रैल को हो सकता है. जिन निवेशकों को शेयर नहीं अलॉट होगा उनकी रकम 13 अप्रैल तक वापस हो जाएगी. जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर 17 अप्रैल को आ जाएंगे. NSE इमर्ज प्लैटफॉर्म पर शेयर की लिस्टिंग 18 अप्रैल को हो सकती है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
MOS Utility की आय 30 सितंबर, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक 53.30 करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर आय में 14.30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. जबकि 31 मार्च, 2022 तक कंपनी का मुनाफा 1.95 करोड़ रुपए रहा. मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 86.18% बढ़ा. बता दें कि कंपनी की आय में ज्यादातर हिस्सा यूटिलिटी कारोबार से आता है. FY21 और FY22 में भी कंपनी मुनाफे में रही.
06:33 PM IST