Innova Captab IPO के निवेशकों को लगा झटका, सुस्त हुई लिस्टिंग, फटाफट चेक करें शेयर प्राइस
Innova Captab IPO Listing: कंपनी Harun Health Care के नाम से साल 2005 में शुरुआत हुई. फिर साल 2010 में नाम बदलकर Innova Captab Private Limited किया गया.
Innova Captab IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार को फार्मा कंपनी Innova Captab का स्टॉक लिस्ट हुआ. एक्सचेंज पर शेयर करीब 2% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 456.10 रुपए और NSE पर 452.10 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 448 रुपए था. यानी निवेशकों को 8.10 रुपए प्रति शेयर का प्रॉफिट हुआ. IPO में निवेशकों को 33 शेयर मिले. बता दें कि अंतिम दिन IPO 55 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने 570 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया.
Innova Captab IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 116.73
NII 64.95
रिटेल 17.15
कुल 55.26
Innova Captab IPO
- 21 से 26 दिसंबर तक खुला
- इश्यू प्राइस: 446 रुपए
- लॉट साइज: 33 शेयर
- इश्यू साइज: 570 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 55.26 गुना
Innova Captab का कारोबार
कंपनी Harun Health Care के नाम से साल 2005 में शुरुआत हुई. फिर साल 2010 में नाम बदलकर Innova Captab Private Limited किया गया. कंपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स बनाती है. हाल ही में कंपनी Sharon Bio का अधिहग्रहण किया. कंपनी के 3 मुख्य कारोबार हैं, जिसमें CDMO, डोमेस्टिक ब्रांडेड जेनरिक बिजनेस और ब्रांडेड जेनरिक्स का एक्सपोर्ट शामिल हैं. FY23 में कंपनी ने 20 देशों को ब्रांडेड जेनरिक प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.
10:01 AM IST