दमदार नतीजों के दम पर दौड़ेगा ये स्टॉक, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि Innova Captab का शेयर लिस्टिंग के बाद भी शेयर 15 फीसदी तक चढ़ चुका है. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 17 फीसदी बढ़ी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में शुक्रवार को खरीदारी लौट सकती है. बाजार पर अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी कि डाओ की रिकवरी से सहारा मिलेगा. साथ ही इंडसइंड बैंक के नतीजे राहत देंगे. बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी के मौके बन रहे. इसलिए आज खरीदारी के लिए Innova Captab का शेयर पिक किया है.
इंट्राडे में खरीदारी के लिए तगड़ा शेयर
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Innova Captab का शेयर पिक किया है. दूसरी तिमाही के नतीजों के दम पर शेयर एक्शन दिखा सकता है. शेयर को 514 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 525, 535 और 550 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इससे पहले गुरुवार को 519.20 रुपए के भाव पर शेयर बंद हुआ था.
आज #AnilSinghvi ने दी Innova Captab में खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2024
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarket @anilsinghvi_ pic.twitter.com/eh4bLFr53i
दमदार नतीजों का शेयर पर दिखेगा असर
मार्केट गुरु ने कहा कि Innova Captab का शेयर लिस्टिंग के बाद भी शेयर 15 फीसदी तक चढ़ चुका है. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 17 फीसदी बढ़ी है. कामकाजी मुनाफा 30-31 फीसदी तक उछला. मार्जिन भी अच्छी रिकवरी के बाद सवा 14 फीसदी चढ़ा. मुनाफा भी 22-23 फीसदी बढ़ा है. पब्लिक इश्यू के बाद कंपनी ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं.
08:57 AM IST