Aeroflex Industries IPO 50x भरा, आज निवेश का आखिरी मौका, अनिल सिंघवी बोले - बड़े लिस्टिंग गेन के लिए करें निवेश
Aeroflex Industries IPO आज बंद हो जाएगा. पब्लिक इश्यू अब तक 50 गुना से ज्यादा भर चुका है. IPO 22 अगस्त से खुला है.
Aeroflex Industries IPO आज बंद हो जाएगा. पब्लिक इश्यू अब तक 45 गुना से ज्यादा भर चुका है. IPO 22 अगस्त से खुला है. DRHP फाइलिंग के मुताबिक प्राइस बैंड 102-108 रुपए तय किया गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि Aeroflex Industries IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए निवेश की सलाह है. उन्होंने कहा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल बड़े एंट्री बैरियर वाला यूनीक बिजनेस मॉडल का है. ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. खास बात यह है कि पब्लिक इश्यू के बाद एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी.
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के पास आगे कैपेक्स को फाइनेंस करने के लिए मजबूत कैश फ्लो है. लेकिन कंपनी की निर्भरता ग्लोबल ज्यादा है. कुल आय में 80 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट का है. कंपनी चीन से 44 फीसदी कच्चे माल का इंपोर्ट करती है. पिछले 3 साल में टॉप मैनेजमेंट से 5 लोगों का इस्तीफा हो चुका है.
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹104 करोड़
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Aeroflex Industries ने IPO के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट फिक्स किया है. इश्यू साइज में 162 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 189 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा. कंपनी ने एंकर बुक में निवेशकों से 21 अगस्त को प्री-IPO में 104 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
बता दें कि रिटेल निवेशक IPO में कम से कम 14040 रुपए का निवेश कर सकते हैं. एक लॉट में निवेशकों को130 शेयर मिलेंगे. छोटे निवेशक अधिकतम 1,96,560 रुपए का निवेश कर सकते हैं.
Aeroflex Industries का कारोबार
Aeroflex Industries फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गैस या लिक्विड के फ्लो के लिए किए जाते हैं. Aeroflex Industries के प्रोडक्ट्स यूरोप, अमेरिका समेत 80 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किए जाते हैं. ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में मैनेजमेंट ने बताया कि कंपनी की 80 फीसदी सेल्स एक्सपोर्ट और 20 फीसदी बिक्री घरेलू बाजार में होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:45 PM IST