Aeroflex Industries IPO की धमाकेदारी लिस्टिंग, 83% प्रीमियम पर लिस्ट; अनिल सिंघवी ने कहा - ₹150 का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करें
Aeroflex Industries IPO Listing: Aeroflex Industries का शेयर BSE पर 197.40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 190 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से BSE पर Aeroflex Industries IPO की लिस्टिंग 83% पर हुई है.
Aeroflex Industries IPO Listing: शेयर बाजार में गुरुवार को नई लिस्टिंग हुई है. Aeroflex Industries का शेयर BSE पर 197.40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 190 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से BSE पर Aeroflex Industries IPO की लिस्टिंग 83% पर हुई है. IPO अंतिम दिन 97.11 गुना भरकर बंद हुआ था. IPO 22 से 24 अगस्त तक खुला रहा.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Aeroflex Industries के शेयर में 150 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करें. साथ ही स्टॉपलॉस के साथ ट्रेल करें.
अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल बड़े एंट्री बैरियर वाला यूनीक बिजनेस मॉडल का है. ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. खास बात यह है कि पब्लिक इश्यू के बाद एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के पास आगे कैपेक्स को फाइनेंस करने के लिए मजबूत कैश फ्लो है. लेकिन कंपनी की निर्भरता ग्लोबल ज्यादा है. कुल आय में 80 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट का है. कंपनी चीन से 44 फीसदी कच्चे माल का इंपोर्ट करती है. पिछले 3 साल में टॉप मैनेजमेंट से 5 लोगों का इस्तीफा हो चुका है.
Aeroflex Industries का कारोबार
Aeroflex Industries फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गैस या लिक्विड के फ्लो के लिए किए जाते हैं. Aeroflex Industries के प्रोडक्ट्स यूरोप, अमेरिका समेत 80 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किए जाते हैं. ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में मैनेजमेंट ने बताया कि कंपनी की 80 फीसदी सेल्स एक्सपोर्ट और 20 फीसदी बिक्री घरेलू बाजार में होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 AM IST