ICICI की 5 दमदार स्कीम, निवेशकों को 1 साल में 133% तक मिला रिटर्न; क्या आपने किया है निवेश
ICICI Prudential Mutual Fund: इस फंड हाउस की स्कीम्स ने बीते एक साल में निवेशकों की रकम डबल कर दी है. वहीं, कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने बीते 5 साल में पैसा 4 गुना तक बढ़ा दिया है.
ICICI प्रुडेंशियल की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने महज 1 साल में 94% से लेकर 133% का रिटर्न दिया है. (Representational Image)
ICICI प्रुडेंशियल की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने महज 1 साल में 94% से लेकर 133% का रिटर्न दिया है. (Representational Image)
ICICI Prudential Mutual Fund:देश के प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें आप भी निवेश कर भविष्य में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इस प्राइवेट बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है और ICICI Prudential Mutual Fund देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. ICICI Prudential म्यूचुअल फंड की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. ICICI प्रुडेंशियल की कई ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने 1 साल में 94 फीसदी से लेकर 133 फीसदी का रिटर्न दिया है. हमने यहां ऐसी 5 स्कीम की जानकारी दी है.
ICICI Prudential Commodities Fund (1 साल में रिटर्न: 133%)
ICICI प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड ने 1 साल में 133 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 100 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. ICICI प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड का 31 अगस्त 2021 तक एसेट्स 675 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 1.10 फीसदी था. स्कीम 15 अक्टूबर 2019 को लॉन्च हुई है. यह स्कीम मुख्य तौर पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, सेल, जिंदल स्टनेलैस स्टील जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है. इस स्कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू आज 2.33 लाख रुपये है.
ICICI Prudential Infrastructure Fund (1 साल में रिटर्न: 104%)
ICICI प्रुडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 1 साल में 104 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 100 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. ICICI प्रुडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का 31 अगस्त 2021 तक एसेट्स 1,632 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 1.79 फीसदी था. यह स्कीम मुख्य तौर पर भारती एयरटेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है.
ICICI Prudential India Opportunities Fund (1 साल में रिटर्न: 99.89%)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI प्रुडेंशियल इंडिया अपॉर्च्युनिटी फंड ने 1 साल में 99 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 100 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. ICICI प्रुडेंशियल इंडिया अपॉर्च्युनिटी फंड का 31 अगस्त 2021 तक एसेट्स 4,090 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.69 फीसदी था. यह स्कीम मुख्य तौर पर भारती एयरटेल, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, गेल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एसबीआई के शेयरों में निवेश करती है.
ICICI Prudential Smallcap Fund (1 साल में रिटर्न: 97.91%)
ICICI प्रुडेंशियल स्मालकैप फंड ने 1 साल में 97.91 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 100 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. ICICI प्रुडेंशियल स्मालकैप फंड का 31 अगस्त 2021 तक एसेट्स 2,961 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.66 फीसदी था. यह स्कीम मुख्य तौर पर महिंद्रा लाइफ स्पेस, वी-मार्ट, आईनॉक्स, बिरलासॉफ्ट के शेयरों में निवेश करती है.
ICICI Prudential Technology Fund (1 साल में रिटर्न: 94.48%)
ICICI प्रुडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने 1 साल में 94.48 फीसदी रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एक मुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 100 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. ICICI प्रुडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड का 31 अगस्त 2021 तक एसेट्स 5,037 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.96 फीसदी था. यह स्कीम मुख्य तौर पर इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है.
(नोट: इन फंड्स की परफॉर्मेंस की जानकारी वैल्यू रिसर्च से ली गई है.)
02:09 PM IST