Mutual Funds Return: इस लार्ज एंड मिडकैप फंड ने दिया बंपर रिटर्न, 1 लाख का निवेश बना 72.15 लाख रुपए
Mutual Funds Return:
Mutual Funds Return: जबरदस्त फंड फ्लो के चलते इक्विटी मार्केट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. प्रमुख इंडेक्स बाजार में जारी जबरदस्त तेजी के बीच निवेशकों की तगड़ी कमाई हो रही. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स से भी तगड़ी कमाई हुई है. इक्विटी कैटेगरी भी इनमें से एक है, जिसे अक्सर इनवेस्टर्स नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म में लार्ज और मिडकैप कैटेगरी कैपिटल जमा करने वाली हो सकती है. उदाहरण के तौर पर ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड को देखा जा सकता है, जिसने जबरदस्त रिटर्न दिया है.
निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड में जिन निवेशकों ने जुलाई 1998 में एक लाख रुपए का एकमुश्त जमा किया, उनकी रकम 30 नवंबर, 2023 तक बढ़कर 72.15 लाख रुपए हो गया. यानी निवेशकों को हर साल 18.34% की दर से रिटर्न मिला. जबकि इस दौरान फंड के बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 TRE में 14.64% का CAGR रिटर्न मिला है. यानी 1 लाख का निवेश 25 सालों में केवल 32.18 लाख रुपए हुआ है.
बेंचमार्क के मुकाबले ज्यादा रिटर्न
ICICI प्रू के इस फंड में अगर किसी ने 10,000 रुपए की मंथली SIP किया होगा, तो निवेश की रकम 30.50 लाख रुपए हुई होगी. इसका प्राइस 30 नवंबर, 2023 तक बढ़कर 4.03 करोड़ रुपए हो गया. यानी 16.91% CAGR की रेट से रिटर्न मिला है. पिछले 1 और 3 सालों में इस फंड ने 20.56% और 27.66% का रिटर्न दिया है. जबकि समान अवधि में बेंचमार्क ने 19.92% और 23.34% का रिटर्न दिया. वहीं, लार्ज और मिडकैप कैटेगरी का एवरेज रिटर्न 18.83% और 21.96% रहा.
AUM करीब 10000 करोड़ के पास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड का फोकस इकोनॉमिक सुधार से फायदा मिल रहे सेक्टर और स्टॉक्स पर है. यानी फंड निवेशकों का निवेश आशाजनक रुझानों के अनुरूप है, जोकि फ्यूचर डेवलपमेंट के लिए तैयार है. फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 9,636.74 करोड़ रुपए है. यह फंड बाजार में लिस्ट टॉप 250 कंपनियों में निवेश करता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:36 PM IST