Stock to Buy Now: नतीजों के दम पर दौड़ेगा ये इंश्योरेंस स्टॉक, ब्रोकरेज बुलिश; मिल सकता है 40% का रिटर्न
Stock to Buy Now: शेयर बाजार में गिरावट का आज लगातार चौथे दिन बिकवाली है. सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार बाजार नरमी देखने को मिल रही है. हालांकि, चुनिंदा स्टॉक्स में खबरों और नतीजों के चलते एक्शन है.
Stock to Buy Now: शेयर बाजार में गिरावट का आज लगातार चौथे दिन बिकवाली है. सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार बाजार नरमी देखने को मिल रही है. हालांकि, चुनिंदा स्टॉक्स में खबरों और नतीजों के चलते एक्शन है. ऐसा ही एक शेयर इंश्योरेंस सेक्टर का ICICI Pru है. नतीजों के चलते शेयर करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. लेकिन ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि सेक्टर के फंडामेंटल्स मजबूत है. बता दें कि FY23 में इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रीमियम में 17.91% की बढ़त हुई. इसमें ICICI Pru में भी ग्रोथ देखने को मिला है. चुंकि शेयर नतीजों के चलते फोकस में है तो इसके लिए ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी जान लीजिए.
ICICI Pru पर ब्रोकरेज हाउसेज की रेटिंग
CLSA on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Outperferom
टारगेट - ₹520
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Neutral
टारगेट - ₹480
Morgan Stanley on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Overweight
टारगेट - ₹600
Citi on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹640
Jefferies on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹560
Goldman Sachs on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Neutral
टारगेट - ₹490
Macquarie on ICICI Pru
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹580
कैसे रहे ICICI Pru के नतीजे?
FY23 की चौथी तिमाही में ICICI Pru के दमदार नतीजे रहे, जोकि बाजार के अनुमान से बेहतर रहे. इंश्योरेंस कंपनी को Q4 में 234.87 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ. सालभर पहले की समान तिमाही कंपनी का मुनाफा 185 करोड़ रुपए था. नेट प्रीमियम इनकम भी 11.18% बढ़कर 12629.11 करोड़ रुपए हो गया है. AUM में करीब 4.58% की ग्रोथ दिखी. यह मार्च तिमाही तक 2.51 लाख करोड़ रुपए रहा.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड
ICICI PRU ने नतीजों के साथ शेयरहोल्डर्स को भी तोहफा दिया है. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 60 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक डिविडेंड की रकम AGM की मंजूरी के 30 दिन के भीतर खाते में आ जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:04 PM IST