अच्छे नतीजों के बावजूद टूटा ICICI Pru का स्टॉक, अनिल सिंघवी ने शेयर पर दी मुनाफे वाली स्ट्रैटेजी
FY23 की चौथी तिमाही में ICICI Pru के दमदार नतीजे रहे, जोकि बाजार के अनुमान से बेहतर रहे. इंश्योरेंस कंपनी को Q4 में 234.87 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ. सालभर पहले की समान तिमाही कंपनी का मुनाफा 185 करोड़ रुपए था.
शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार की सुस्ती में चुनिदा शेयरों में एक्शन है. इनमें से कुछ खबरों के दम पर और कुछ नतीजों के चलते फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर ICICI Pru है, जो नतीजों के बाद करीब 2.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. अच्छे नतीजों के चलते भी शेयर में तेज गिरावट है. अगर पोर्टपोलियो में शेयर है तो क्या करें? या फिर सस्ते भाव पर मिल रहा है तो शेयर में खरीदारी करनी चाहिए? क्या इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश करने का यह सही समय है? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ICICI Pru पर एनलिसिस किया और बताया कि शेयर में निवेशकों को क्या करना चाहिए.
ICICI Pru के नतीजों पर राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि ICICI Pru के नतीजे बेहद दमदार रहे, जो कि हर मापदंड पर अच्छे रहे. उन्होंने कहा कि प्रीमियम और मुनाफे में ग्रोथ देखने को मिली है. मार्जिन में भी 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. शेयर भी काफी नहीं चला. हालांकि, हफ्तेभर में शेयर का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन उससे ज्यादा अवधि में शेयर का रिटर्न उत्साहजनक नहीं रहा. इस लिहाज से शेयर में तेजी की उम्मीद है.
ICICI Pru के शेयर में क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक शेयर में तेजी की उम्मीद है. वायदा बाजार में ICICI Pru पर खरीदारी की राय है. इसके लिए निवेशकों को स्टॉक पर 452 रुपए का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए. शेयर के लिए पहला टारगेट 468, 475 और 482 रुपए का है. उन्होंने कहा कि शेयर पर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने रेटिंग को अपग्रेड किया है. साथ ही शेयर पर टारगेट को भी बढ़ाया है. यह शेयर के लिए अच्छा संकेत है.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 21, 2023
ICICI प्रुडेंशियल और HCL टेक के कैसे हैं नतीजे?
नतीजों के बाद ICICI प्रुडेंशियल और HCL टेक में क्या करें?
जानिए Q4 नतीजों का पूरा विश्लेषण @AnilSinghvi_ से...#iciciprudential #HCLTech #ResultsOnZee #Q4Results
📺https://t.co/XYyIm1DMSx pic.twitter.com/xkK6LsK1yO
कैसे रहे ICICI Pru के नतीजे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY23 की चौथी तिमाही में ICICI Pru के दमदार नतीजे रहे, जोकि बाजार के अनुमान से बेहतर रहे. इंश्योरेंस कंपनी को Q4 में 234.87 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ. सालभर पहले की समान तिमाही कंपनी का मुनाफा 185 करोड़ रुपए था. नेट प्रीमियम इनकम भी 11.18% बढ़कर 12629.11 करोड़ रुपए हो गया है. AUM में करीब 4.58% की ग्रोथ दिखी. यह मार्च तिमाही तक 2.51 लाख करोड़ रुपए रहा.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड
ICICI PRU ने नतीजों के साथ शेयरहोल्डर्स को भी तोहफा दिया है. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 60 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक डिविडेंड की रकम AGM की मंजूरी के 30 दिन के भीतर खाते में आ जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:20 PM IST