Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना धड़ाम, चांदी भी ₹800 हुई सस्ती; जानें आज का ताजा भाव
Gold Silver Price Today: फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही. घरेलू और इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है.
Gold Silver Price Today: फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही. घरेलू और इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. लगातार तेजी बाद निवेशक सोने में मुनाफावसूली कर रहे. मिडिल ईस्ट में तनाव का भी असर सोने और चांदी की कीमतों पर कमजोर हो गया है. फिलहाल निवेशकों की नजर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर है. नतीजतन, धनतेरस से पहले सोने और चांदी सस्ते हो गए.
MCX पर सोने का रेट
घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने का रेट 140 रुपए गिर गई है. 10 ग्राम सोने का भाव 59868 रुपए पर आ गया है. इसी तरह चांदी कीमत भी करीब 800 रुपए तक टूट गया. MCX पर चांदी की कीमत 70273 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
घरेलू बाजार के अलावा इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही. सोने का भाव कॉमैक्स पर हफ्तेभर में 50 डॉलर तक फिसल गया है, जोकि 3 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया. फिलहाल सोने का भाव 1950 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी की कीमत भी सवा एक फीसदी की कमजोरी के साथ 22.45 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है.
10:27 AM IST