Dhanteras 2024: शुरुआत धीमी, ज्वैलर्स को दिन में ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
Dhanteras 2024: पूरे देश में धनतेरस की धूम है. ज्वैलर्स का कहना है कि हाई प्राइस के कारण सेल्स पर असर देखने को मिल रहा है. ऊंची कीमत के कारण इसकी त्योहारी मांग कम होने की आशंका है.
Dhanteras 2024 Jewellery Sales.
Dhanteras 2024 Jewellery Sales.
Dhanteras 2024: धनतेरस की सुबह आभूषण विक्रेताओं के लिए धीमी रही हालांकि उन्हें शाम तक ग्राहकों की संख्या तथा बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. सोने की ऊंची कीमत के कारण इसकी त्योहारी मांग कम होने की आशंका है. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा, ‘‘ कामकाजी दिन होने के कारण सुबह के समय लोगों की कम संख्या देखने को मिली क्योंकि लोग कार्यालय जा रहे हैं. हालांकि, हमें दोपहर दो-ढाई बजे से देर शाम तक ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.’’
हाई प्राइस के कारण सेल्स पर असर
उन्होंने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के हिसाब से बिक्री प्रभावित होगी. इस धनतेरस पर कारोबार पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत कम या पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है. धनतेरस को कीमती धातुओं, सोने तथा चांदी के आभूषणों की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस धनतेरस पर 20 टन बिक्री की उम्मीद है, जो पिछले साल के बराबर है. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों से बिक्री प्रभावित हो सकती है.’’
81000 के पार पहुंचा सोना
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपए घटकर 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हो गई. 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपए और 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, चांदी 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) के चेयरमैन (पूर्वी क्षेत्र) ने कहा, ‘‘ वैश्विक अनिश्चितताओं तथा भू-राजनीतिक स्थितियों के बीच सोने की चमक कायम है, जबकि चांदी एक किफायती विकल्प के रूप में लोकप्रिय बनी है.’’
MCX पर 86000 तक पहुंच सकता है Gold
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने हालांकि अनुमान लगाया गया कि चांदी की कीमतें संभावित रूप से सोने से आगे निकल सकती हैं. MOFSL का अनुमान है कि औद्योगिक मांग तथा सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण 12-15 महीने के भीतर एमसीएक्स पर चांदी 1,25,000 रुपए तक पहुंच सकती है. वहीं सोना क्रमशः 81,000 से 86,000 रुपए तक पहुंचने का अनुमान है.
04:02 PM IST