Dhanteras 2024 Investment Tips: इस धनतेरस पर चमकाना है पोर्टफोलियो? ये 5 ऑप्शंस बनेंगे रिटर्न मशीन
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Oct 29, 2024 11:22 AM IST
Investment on Dhanteras: आज धनतेरस से दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो गई है. निवेश के लिहाज से धनतेरस के दिन को काफी अच्छा माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन लोग सोना-चांदी वगैरह खरीदकर घर में लेकर आते हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन ऐसा करने से घर में धन और संपन्नता हमेशा बनी रहती है. निवेश हमेशा आपके फ्यूचर को सिक्योर करने का काम करता है. अगर आज के दिन आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जानिए ऐसे 5 ऑप्शंस के बारे में जिनसे आप अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो की चमक को बढ़ा सकते हैं.
1/5
Gold
सबसे पहले बात गोल्ड की करते हैं. पुराने समय से लोग गोल्ड में निवेश करते आ रहे हैं. इसे बुरे वक्त का साथी कहा जाता है. जब पैसों की बहुत जरूरत हो और कहीं से आपके पास धन का इंतजाम न हो पाए, तब आप गोल्ड को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं या इसे बेचकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि आपके पोर्टफोलियो में गोल्ड को भी शामिल जरूर करना चाहिए, इसका कारण है कि जिस तरह से समय के साथ सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में ये आपको भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है. धनतेरस के दिन गोल्ड खरीदने का बहुत महत्व है.
2/5
Gold ETF
आप फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदना चाहते तो Gold ETF का ऑप्शन चुन सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ 99.5% शुद्धता की गारंटी के साथ मिलता है. गोल्ड ईटीएफ (Exchange Traded Funds) म्यूचुअल फंड का ही एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है. इसकी खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है. गोल्ड ETF को यूनिट्स में खरीदा जाता है. एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. इसमें आपको किसी तरह की चोरी का खतरा नहीं होता क्योंकि शेयर की तरह इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड को डीमैट अकाउंट में रखा जाता है.
TRENDING NOW
3/5
Digital Gold
गोल्ड में खरीददारी का तरीका डिजिटल गोल्ड भी है. डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का तरीका है यानी सोने को आप इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदते हैं. इसे गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे ऐप से भी खरीदा जा सकता है. ये गोल्ड भी आपको 24 कैरेट की शुद्धता की गारंटी के साथ मिलता है. डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट करने का भी ऑप्शन होता है. डिजिटल गोल्ड को 24/7 ऑनलाइन खरीदा/बेचा जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप 1 रुपए से भी खरीद सकते हैं. मतलब इसे खरीदने के लिए आपको 40 से 50000 रुपए जुटाने की जरूरत नहीं, आप अपनी क्षमतानुसार पैसा खर्च करके इसे खरीद सकते हैं.
4/5
Property
धनतेरस के दिन काफी लोग मकान, जमीन, फ्लैट वगैरह खरीदते हैं. प्रॉपर्टी को भी बहुत अच्छा निवेश माना गया है. लॉन्ग टर्म में प्रॉपर्टी आपका मोटा मुनाफा करवा सकती है. ऐसे में अगर आपके पास एकमुश्त अच्छा-खासा पैसा है, तो आप धनतेरस के दिन प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. ये आपके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी.
5/5