फिर से गिर गए सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की; जानें बाजार में क्या चल रहे हैं गोल्ड-सिल्वर रेट्स
Gold Price Today: भारतीय वायदा बाजार में सोना आज 200 रुपये गिरकर 71,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 71,830 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 213 रुपये की गिरावट के साथ 84,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल चांदी 84,863 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में लगातार सुस्ती दिखाई दे रही है. सोने में गुरुवार (22 अगस्त) को फिर से गिरावट आई है. वहीं, सर्राफा बाजार में भी सोना सुस्त चल रहा है. भारतीय वायदा बाजार में सोना आज 200 रुपये गिरकर 71,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 71,830 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 213 रुपये की गिरावट के साथ 84,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल चांदी 84,863 रुपये पर बंद हुई थी.
बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के भाव?
स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोना 1,400 रुपये के उछाल के साथ 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने पिछले बंद भाव 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऑल टाइम हाई के पास स्थिर चल रहा था. स्पॉट गोल्ड 0.1% चढ़कर 2,516 डॉलर के आसपास चल रहा था. इसके पहले ये 2,531 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% चढ़कर 2,547 डॉलर पर था.
11:12 AM IST