सोने-चांदी के बढ़ गए दाम, त्योहारों के पहले करनी है खरीदारी तो चेक कर लें 22kt, 24kt गोल्ड की कीमत
Gold Price Today, 18th September: आज सोना 131 रुपये की तेजी के साथ 73,225 रुपये के आसपास चल रहा था, जोकि कल 73,094 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 363 रुपये की तेजी के साथ 88,777 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर चल रहा था. जोकि कल 89,140 रुपये पर बंद हुआ था.
Gold Price Today, 18th September: कमोडिटी बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतें चढ़ने लगी हैं. वायदा बाजार में बुधवार (18 सितंबर) को कीमतें चढ़ी हैं. आज सोना 131 रुपये की तेजी के साथ 73,225 रुपये के आसपास चल रहा था, जोकि कल 73,094 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 363 रुपये की तेजी के साथ 88,777 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर चल रहा था. जोकि कल 89,140 रुपये पर बंद हुआ था.
IBJA पर क्या चल रहे हैं गोल्ड-सिल्वर के दाम? (IBJA Gold-Silver Rate)
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- Fine Gold (999)- 7,328
- 22 KT- 7,152
- 20 KT- 6,522
- 18 KT- 5,935
- 14 KT- 4,726
- Silver (999)- 87,537
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 73,276 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 72,983
- 916- 67,121
- 750- 54,957
- 585- 42,867
- Silver- 87,537
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
10:42 AM IST