Gold rate today: दो दिनों में ₹950 सस्ता हुआ सोना, हर 10 ग्राम के लिए अब देनी होगी ये कीमत
Gold rate today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना दो दिनों में 950 रुपए सस्ता हुआ है. इस गिरावट के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए आपको 58770 रुपए चुकान होंगे. चांदी की कीमत में भी करीब 350 रुपए की गिरावट आई है.
Gold rate today: दो दिनों में सोने की कीमत में करीब 1000 रुपए की गिरावट आ चुकी है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 480 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सोने का भाव 58770 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. मंगलवार को यह 470 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ था. आज और कल मिलाकर 10 ग्राम सोने का भाव 950 रुपए कम हो गए हैं. सोमवार यानी 20 मार्च को दिल्ली में सोने की कीमत 60100 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी. सोना के अलावा चांदी की कीमत में भी करीब 350 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी आई है.
आज चांदी 345 रुपए सस्ती हुई
चांदी की कीमत में आज 345 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी आई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार का भाव 68850 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज की तरफ से दी गई है. ओवरसीज मार्केट में सोना-चांदी में बड़ी गिरावट है. गोल्ड 1940 डॉलर प्रति आउंस और सिल्वर 22.34 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
फेडरल के फैसले का होगा असर
बीते दो कारोबारी सत्रों में कॉमेक्स पर सोना 3 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. सोमवार को कॉमेक्स गोल्ड 2010 डॉलर प्रति आउंस के स्तर तक पहुंच गया था. उसके मुकाबले यह 70 डॉलर सस्ता हो गया है. आज देर रात को फेडरल रिजर्व की तरफ से मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जाएगा. इस फैसले का सोना-चांदी की कीमत पर असर होगा.
अनिश्चितता के माहौल में गोल्ड का आउटलुक मजबूत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
साल 2023 में गोल्ड ने सबसे ज्यादा करीब 8 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेडरल रिजर्व अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ाता है तो इसमें करेक्शन आएगा. अगर इंटरेस्ट रेट स्थिर रखता है तो इसमें तेजी की पूरी-पूरी संभावना है. हालांकि, अनिश्चितता के माहौल में गोल्ड को लेकर आउटलुक मजबूत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:27 PM IST