Sebi चीफ पर बहुत बड़ा खुलासा, सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए गंभीर आरोप; कहा- माधबी ने Axis-Max घोटाले पर पर्दा डाला
Sebi: पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि माधबी बुच ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बीच हुए बड़े स्कैम पर पर्दा डाला और इस मामले में सेबी भी लीपापोती कर रही है.
Sebi: सेबी चीफ (SEBI Chairperson) माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर एक विस्फोटक खुलासा हुआ है. वरिष्ठ वकील और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Dr Subramanian Swamy) का दावा है कि माधबी बुच ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बीच हुए बड़े स्कैम पर पर्दा डाला और इस मामले में सेबी (Sebi) भी लीपापोती कर रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल स्वामी की याचिका के बाद हाईकोर्ट ने भी सेबी चीफ के खिलाफ बड़ा आदेश दिया है. साथ ही सेबी को भी फटकार लगाई है.
सेबी चीफ पर एक विस्फोटक खुलासा
सेबी चीफ माधबी बुच एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने सेबी चीफ माधबी बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 13 मार्च, 2024 को हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि सेबी अध्यक्ष 4 फरवरी 2015 से 3 अप्रैल 2017 तक मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में एडिशनल डायरेक्टर और डायरेक्टर रही हैं. ऐसे में सीधे उनके हितों के टकराव का मामला बनता है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में रोड प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी बनी LI बिडर, 6 महीने में 70% रिटर्न, रखें नजर
दिल्ली हाईकोटर्ट ने सेबी को लगाई फटकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर स्वामी के आरोपों पर हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेबी अध्यक्ष माधबी के मैक्स ग्रुप के साथ पूर्व में पेशेवर संबंध रहे हैं लेकिन इन संबंधों की वजह से रेगुलेटर के तौर पर कानून के तहत फैसले लेने की सेबी जिम्मेदार है और कर्तव्य खत्म नहीं हो सकते. कोर्ट ने यही भी कहा कि अगर फिर भी इस मामले में सेबी का अंतिम फैसला, सेबी अध्यक्ष माधबी बुच और मैक्स के पुराने पेशेवर संबंधों से किसी भी तरह प्रभावित होता है तो तो याचिकाकर्ता मामले को फिर से कोर्ट में रख सकते हैं.
हालांकि इस मामले में सुनवाई के दौरान IRDA यानि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने हाईकोर्ट को बताया था कि उसने पहले ही एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर 2 करोड़ रुपये और मैक्स लाइफ (Max Life) पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. और आगे की कार्रवाई के लिए मामला रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सेबी (Sebi) को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में पैसा डबल करने वाले मल्टीबैगर PSU Stock में BUY का मौका, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
सेबी चीफ पर हो रहे बड़े खुलासे
हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से सेबी चीफ माधबी बुच पर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि सेबी की तरफ से माधबी बुच पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या सेबी जानबूझकर इस मामले से अनजान बनी है या खुद सेबी ही माधबी बुच के कारनामों पर पर्दा डालने में लगी है.
ये भी पढ़ें- डूबे खेत कराएगा लाखों का मुनाफा, किसान करें यह खेती, सरकार भी दे रही 72,750 रुपये
05:56 PM IST