Anil Singhvi Strategy: बजट के दिन क्या हो आपकी कमाई की स्ट्रैटेजी, जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
Anil Singhvi Strategy: बजट 2023 को आज सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा. इन्फ्रा, सीमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और बैंकिंग सेक्टर पर नजर बनाकर रखें. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए की बाजार का सपोर्ट कहां है.
Anil Singhvi Strategy: सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग, इन्फ्रा, सीमेंट, रेलवे, क्लीन पावर और बैंकिंग स्टॉक्स आज एक्शन में रहेंगे. उन्होंने Indian Hotels में खरीदारी की सलाह दी है. Chola Finance, Shriram Finance, Max Financials का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. आज बाजार का सपोर्ट कहां है और कमाई की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
प्री बजट लेवल
निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
Nifty support zone 17550-17600, Nifty higher zone 17775-17850
Bank Nifty support zone 40350-40400, Bank Nifty higher zone 40900-41150
पोस्ट बजट लेवल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty support zone 17400-17500, Below that 17100-17175 Strong support zone
Nifty higher zone 17875-18000, Above that 18125-18200 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 40000-40150, Below that 39425-39625 Strong Support zone
Bank Nifty higher zone 41400-41650, Above that 42175-42300 Profit booking zone
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी#Nifty #BankNifty #AnilSinghvi #BudgetOnZee #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/gya6j7ktgK pic.twitter.com/FFHnaktd1m
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2023
किन सेक्टर्स पर रखें फोकस
Manufacturing, Infra, Cement, Railway, Clean Power and Banks
स्टॉक्स ऑफ द डे
Buy Indian Hotels
Results Positive: Chola Finance, Shriram Finance, Max Financials
Results Positive (Cash Stocks): Spandana Sphoorty, KPIT Tech, Paradeep Phosphates, Apar Industries
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday SL 17400 n Closing SL 17600
Bank Nifty Intraday SL 40100 n Closing SL 40300
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday SL 17900 n Closing SL 18000
Bank Nifty Intraday SL 41000 n Closing SL 41650
Pre-Budget न्यू पोजिशन
Buy Nifty:
SL 17525 Tgt 17700, 17725, 17775, 17800, 17825, 17850
Sell Nifty in 17800-17900 range:
SL 18000 Tgt 17750, 17700, 17650, 17600, 17500
Pre-Budget न्यू पोजिशन
Buy BankNifty in 39425-39625 range:
SL 41100 Tgt 40800, 40900, 41150, 41275, 41400, 41550, 41650
Sell Bank Nifty in 41400-41650 range:
SL 41800 Tgt 41200, 40900, 40825, 40625, 40500, 40375, 40150
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:02 AM IST