भारी बिकवाली में कहां बनेगा पैसा? Nifty-Bank Nifty पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की Top Trading Strategies
Anil Singhvi Market Strategy: इस भारी बिकवाली वाले बाजार में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या सपोर्ट लेवल रहेंगे, कहां खरीदारी-बिकवाली करनी है, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी में सभी डीटेल चेक कर सकते हैं.
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में सितंबर के अंत में जो बिकवाली शुरू हुई थी, वो नवंबर में भी जारी है और इंटेसिटी भी कम नहीं हुई है. अभी मंगलवार को ही भारी गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा है. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7300 करोड़ रुपए की बिकवाली आई. इसके मुकाबले घरेलू फंड्स की ओर से महज 1850 करोड़ रुपए की खरीदारी आई. ऊपर से अमेरिकी बाजारों में भी चार दिनों की रैली पर ब्रेक लगा है और मुनाफावसूली आई है, ऐसे में सेंटीमेंट तो कमजोर हैं. Gift Nifty 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,902 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
तो इस भारी बिकवाली वाले बाजार में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या सपोर्ट लेवल रहेंगे, कहां खरीदारी-बिकवाली करनी है, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी में सभी डीटेल चेक कर सकते हैं.
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Negative
Trend: Neutral
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23675-23800 support zone, Below that 23500-23625 strong Support zone
Nifty 24000-24075 higher zone, Above that 24140-24240 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 50600-50800 support zone, Below that 50200-50400 strong Buy zone
Bank Nifty 51475-51675 higher zone, Above that 51800-52000 strong Sell zone
FIIs Long position at 24% Vs 25%
Nifty PCR at 0.72 Vs 0.91
Bank Nifty PCR at 0.59 Vs 0.86
INDIA VIX up by 2% at 14.59
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23800 n Closing SL 23750
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24275
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51575
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Sell Nifty is 24000-24200:
SL 24350 Tgt 23900, 23850, 23800, 23750, 23675, 23625
Aggressive Traders Buy Nifty in 23625-23750 range:
Strict SL 23500 Tgt 23875, 24000, 24075, 24140, 24200, 24240
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51575-51750 range:
Strict SL 52000 Tgt 51475, 51350, 51200, 51150, 51000, 50875
Best range to Buy Bank Nifty is 50375-50575:
SL 50200 Tgt 50850, 51000, 51150, 51225, 51300, 51475
5 Stocks in F&O Ban:
5 Already In Ban: Hind Copper, Aarti Ind, Manappuram Fin, Granules, AB Fashion
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
08:42 AM IST