मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की कमाई वाली स्ट्रैटेजी, कहा - ट्रेंड पॉजिटिव; जानें इंट्राडे की स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में आज निगेटिव शुरुआत हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में आज निगेटिव शुरुआत हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है. लेकिन सेंटीमेंट न्यूट्रल हो गया है. उन्होंने इंट्राडे में निफ्टी और बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर शॉर्ट करना है और किन लेवल्स पर लॉन्ग करना है इस पर एनलिसिस किया है. साथ ही बताया कि इंट्राडे में कहां तगड़ा मुनाफा हो सकता है?
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: न्यूट्रल
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम लेवल
Nifty support zone 18050-18125, Below that 17925-18000 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18265-18285, Above that 18315-18390 Profit Booking zone
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty support zone 43675-43800, Below that 43475-43525 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44000-44150, Above 44200 next big level is 44400-44500
FIIs Index Long at 48% Vs 49%
Nifty PCR at 1.01 Vs 0.93
Bank Nifty PCR at 1.15 Vs 1.01
India VIX down by 4% at 12.30
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17975
Bank Nifty Intraday SL 43450 n Closing SL 43650
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18325
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44200
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Buy Nifty in 18050-18125 range:
Strict SL 17975 Tgt 18175, 18200, 18215, 18265, 18285, 18315, 18390
Aggressive Traders Sell Nifty in 18265-18315 range:
Strict SL 18400 Tgt 18225, 18200, 18175, 18125, 18100, 18060
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43525-43700 range:
SL 43450 Tgt 43750, 43800, 43900, 43975, 44075, 44150
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 44000-44150 range:
Strict SL 44200 Tgt 43900, 43825, 43750, 43700, 43575, 43525
22nd May Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 22, 2023
Zee Business LIVE - https://t.co/WEdNdNOHQ8@ZeeBusiness pic.twitter.com/LXSfa88gGo
F&O Ban Update:
Out Of Ban: LIC Hsg Fin, PNB
Already In Ban: L&T Fin, AB Fashion, Balrampur Chini, Manappuram Fin, Delta Corp, GNFC
New In Ban: Nil
Stock Of The Day:
Buy Muthoot Finance:
SL 1020 Tgt 1055, 1065, 1075
Numbers better than estimates
Strong loan growth
Positive management commentary
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:03 PM IST