Editor's Take: निफ्टी में 23800-24550 की रेंज में उतार-चढ़ाव, बस इन शेयरों में करें खरीदारी
Editor's Take: अमेरिका में लाइफ हाई बन रहे हैं आगे तेजी जारी रहेगी या नहीं, ये जानना होगा. साथ ही आगे FIIs की बिकवाली रुकेगी या नहीं, इसके संकेत भी पढ़ने जरूरी हैं. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का क्या कहना है.
Editor's Take: घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर जारी है. ग्लोबल इवेंट्स और ट्रिगर्स के इंपैक्ट के बावजूद बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव बना हुआ है. अमेरिका में लाइफ हाई बन रहे हैं आगे तेजी जारी रहेगी या नहीं, ये जानना होगा. साथ ही आगे FIIs की बिकवाली रुकेगी या नहीं, इसके संकेत भी पढ़ने जरूरी हैं. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का क्या कहना है.
क्या और दौड़ेंगे अमेरिकी बाजार?
लगातार 4 दिनों से अमेरिका में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछला हफ्ता अमेरिका में 1 साल में सबसे अच्छा रहा. कंज्यूमर सेंटिमेंट डाटा अनुमान से बेहतर है. हालांकि, एक बड़ा ट्रिगर था चीन में स्टिमुलस अनाउंसमेंट पर, वो बहुत प्रभावशाली नहीं रहा. चीन का राहत पैकेज दमदार नहीं रहा है, इससे मेटल्स में 1-2% की गिरावट भी आई.
FIIs की बिकवाली कब रुकेगी?
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर के आखिरी दिनों से बेचना शुरू किया था, और अभी भी बिकवाली के फिलहाल रुकने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. शुक्रवार को कैश-वायदा में FIIs की 4864 करोड़ रुपये की बिकवाली आई थी. नवंबर में दबाव कम जरूर हुआ लेकिन बिकवाली का इंपैक्ट अब भी ज्यादा है. अगले कुछ हफ्तों में इमर्जिंग मार्केट्स पर एलोकेशन आएगा, इससे FIIs का आगे का मूड पता चलेगा.
EDITOR’s TAKE
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी हमारे बाजार रेंज में फंसे हुए हैं. निफ्टी में 23800-24550 की रेंज में उतार-चढ़ाव आएगा. बैंक निफ्टी के लिए 50500-52500 की बड़ी रेंज रहेगी. इस रेंज के बाहर निकलने पर बड़ा मूव आएगा. फार्मा और ऑटो में आज मजबूती की उम्मीद है. चीन के हल्के राहत पैकेज से मेटल्स कमजोर रह सकते हैं. ट्रेडर्स को आज दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे. सलाह है कि ट्रेडर्स मजबूत सपोर्ट पर खरीदें और ऊपरी स्तरों पर बिकवाली भी करें. मजबूत नतीजे और अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर ही खरीदें.
08:56 AM IST