PSU Railway Stock बेचकर निकलें, कमजोर नतीजों के बाद अनिल सिंघवी की SELL की राय
Stocks to SELL: कमजोर बाजार और कमजोर नतीजों के चलते बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं. आज इंट्राडे में ऐसे ही एक स्टॉक पर बिकवाली की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IRCTC के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बेचना है.
Stocks to SELL: ग्लोबल बाजार हों या घरेलू बाजार, दोनों ही जगहों पर प्रेशर देखा जा रहा है. किसी के लिए ये अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों का मामला है तो किसी के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही लगातार बिकवाली का. घरेलू शेयर बाजारों में भी बिकवाली का माहौल है. इसके पीछे FIIs की बिकवाली तो है ही, इसके अलावा कमजोर तिमाही नतीजे भी बाजार पर दबाव डाल रहे हैं. तिमाही नतीजों के बाद BUY-SELL के मौके बन रहे हैं. और जाहिर है कि कमजोर बाजार और कमजोर नतीजों के चलते बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं.
आज इंट्राडे में ऐसे ही एक स्टॉक पर बिकवाली की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IRCTC के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बेचना है.
Sell IRCTC Futures:
IRCTC के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की राय है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए बहुत कमजोर नतीजे दिए हैं. और ऐसा लग रहा है कि परफॉर्मेंस में भी सुधार के संकेत नहीं हैं. इसमें बिकवाली के लिए आपको 830 का स्टॉपलॉस रखना है. और टारगेट प्राइस 800, 785, 770 पर रखना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
IRCTC ने Q2FY25 के लिए अनुमान से कमजोर नतीजे दिए हैं. कंपनी का रेवेन्यू 7% चढ़कर 1,064 करोड़ पर रहा है. अनुमान 1126 करोड़ का था. कंपनी का EBITDA 1.7% चढ़ा है और 373 करोड़ पर रहा है. अनुमान 392 करोड़ का था. मार्जिन घटा है. ये 36.8% के मुकाबले 35% पर रहा है. कंपनी का प्रॉफिट 4.5% बढ़कर 308 करोड़ पर रहा है, जबकि इसके 317 करोड़ पर रहने का था.
IRCTC का शेयर सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1.89% या 15.75 अंक टूटकर 816.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.01 % या 16.75 अंक की गिरावट के साथ 815 रुपए पर बंद हुआ है. IRCTC का 52 वीक हाई 1,138.90 रुपए और 52 वीक लो 649.70 रुपए है. IRCTC के शेयर में इस साल 8.62% की गिरावट आ चुकी है. पिछले छह महीने में IRCTC का शेयर 20.27% टूट चुका है. एक साल में कंपनी के शेयर ने 21.37% रिटर्न दिया है.
09:10 AM IST