अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुनें ये 2 Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए GE Vernova औक Anantraj को चुना है. जानिए टारगेट समेत निवेश का पूरी डीटेल.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय उठापटक वाला है. निफ्टी 24600 के दायरे में फंसा हुआ है. बायर्स और सेलर्स दोनों इस समय थोड़े कम एक्टिव हैं. हालांकि, खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिहाज से रियल एस्टेट कंपनी Anantraj Ltd को चुना है. दूसरा स्टॉक पावर सेक्टर की कंपनी GE Vernova है. यह पावर सेक्टर का मल्टीबैगर स्टॉक है.
Anantraj Share Price Target
Anantraj लिमिटेड के लिए 732 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए टारगेट 748, 755, 765 रुपए का रखा गया है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट DAM कैपिटल ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1080 रुपए कर दिया है. रियल एस्टेट के अलावा कंपनी डेटा सेंटर बिजनेस में है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4.5 फीसदी और दो हफ्ते में 13 फीसदी का उछाल आया है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 10, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Anantraj & GE Vernova T&D में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/2oGZRcISEa
GE Vernova Share Price Target
कैश मार्केट से अनिल सिंघवी ने GE Vernova T&D में भी खरीद की सलाह दी है. 1920 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1965 रुपए, 1990 रुपए और 2025 रुपए के टारगेट के लिए चेस करना है. स्टर्लाइट पावर से कंपनी को 400 क्रायर्स का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल अब तक 290% का रिटर्न दिया है.
09:32 AM IST