मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्टॉक टिप्स, इन 3 शेयरों में करें खरीदारी और बिकवाली, जानें TGT-SL
Stock Of The Day: ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका की कमजोरी का भारत पर सीमित असर होगा. हालांकि, भारतीय बाजारों का मोमेंटम अब भी मजबूत है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका की कमजोरी का भारत पर सीमित असर होगा. हालांकि, भारतीय बाजारों का मोमेंटम अब भी मजबूत है. इसलिए बड़े गैप से खुलने पर तुरंत खरीदारी करें. ऐसे में खरीदारी के लिए 2 शेयर और बिकवाली के लिए 1 शेयर पिक किए हैं.
खरीदारी के लिए दमदार शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Metropolis Fut को पिक किए हैं. शेयर को 1760 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1810, 1830 और 1855 रुपए का अपसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि दमदार तिमाही अपडेट्स का असर दिखेगा. कंपनी डेट फ्री भी होने वाली हैं. ऐसे में शेयर में पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है.
बिकवाली के लिए कमजोर शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Laurus Labs Fut को वायदा बाजार में बेचें. शेयर पर 470 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर 440 और 430 रुपए के डाउनसाइड टारगेट दिया है. स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने बिकवाली की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ में 350 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है.
खरीदारी के लिए तगड़ा शेयर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Neuland Lab का शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर को 6150 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 6350, 6425 और 6500 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. Goldman Sachs ने कवरेज के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर 9100 रुपए का टारगेट दिया है.
08:38 AM IST