Ola का MapMyIndia पर बड़ा हमला, भाविश अग्रवाल बोले- 'खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है'
पिछले दिनों में MapMyIndia ने ओला मैप (Ola Map) पर चोरी का गंभीर आरोप लगाया था. कंपनी का कहना था कि ओला मैप्स बनाने के लिए MapMyIndia का डेटा चुराया गया है. कंपनी के सीईओ बार-बार ओला पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
पिछले दिनों में MapMyIndia ने ओला मैप (Ola Map) पर चोरी का गंभीर आरोप लगाया था. कंपनी का कहना था कि ओला मैप्स बनाने के लिए MapMyIndia का डेटा चुराया गया है. कंपनी के सीईओ बार-बार ओला पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कंपनी के इवेंट 'संकल्प' के दौरान एक प्रेस ब्रीफिंग में इसका जवाब दिया है.
भाविश अग्रवाल ने मैपमाईइंडिया के दावों को असवरवादी कह दिया है. उन्होंने कहा- 'खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है. हमारे आईपीओ के दौरान में उन्होंने खूब शोर मचाया. वह इस मामले में पूरी तरह से अवसरवादी हैं. हम उनसे आईपीओ आ जाने के बाद निपटना चाहते थे, हमने उन्हें तगड़ा जवाब भेज दिया है. हालांकि, उनकी तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक पर हमला किया, जो मैपिंग बिजनेस का हिस्सा भी नहीं है. उन्होंने जो भी किया, वह सिर्फ एक मौका पाने जैसा है. हम सही जगह पर और सही वक्त पर उनसे बात करेंगे.'
क्या है मामला?
MapMyIndia की पैरेंट कंपनी CE Info Systems ने Ola पर आरोप लगाया है कि उसने Ola Maps बनाने के लिए MapMyIndia के डेटा का इस्तेमाल किया है. आरोप है कि कंपनी ने MapMyIndia के डेटा की कैशिंग की, उसे सेव किया और लाइसेंस वाले प्रोडक्ट का डेटा कॉपी किया है. हालांकि, उस वक्त भी ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा था कि CE Info Systems की तरफ से लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से झूठे और मिसलीड करने वाले हैं.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CE Info Systems ने ओला को कानूनी नोटिस भेजने का दावा किया है. फोर्ब्स ने इस नोटिस को देखा है और उसके अनुसार नोटिस में लिखा है- 'आपने OLA Maps बनाने के लिए हमारे क्लाइंट के API (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और SDKs (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट्स) को कॉपी किया है. आपने गैर कानूनी मकसद को आगे बढ़ाने और बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए हमारे ग्राहक का एक्सक्लूसिव डेटा कॉपी किया है. आपने जो दावा किया है कि आपने इसे ओपन मैप से बनाया है, पूरी तरह से गलत और अमान्य है.'
बताया जा रहा है कि जून 2021 में Ola ने CE Info Systems के साथ अपने डेटा का इस्तेमाल करने के लिए एक समझौता किया था. अब CE Info Systems ने Ola पर डेटा चोरी का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा है कि ओला ने समझौते का उल्लंघन किया है और कानून तोड़ा है. कंपनी पर डेटा में बदलाव करते हुए उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.
03:25 PM IST