Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
पिछले ही दिनों ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी.
पिछले ही दिनों ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी. इसकी शुरुआत हुई थी कुणाल कामरा के एक ट्वीट से, जिसमें उन्होंने ओला के बहुत सारे स्कूटर सर्विस सेंटर के बाहर धूल फांकने वाली एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस बहस में भाविश अग्रवाल ने कुणाल कामरा से ये तक कह दिया था कि वह ओला में जाकर काम करें और समस्याएं सुलझाने में मदद करें. अब इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. कुणाल कामरा ने इस बहस के करीब 20 दिन बाद एक ट्वीट करते हुए भाविश अग्रवाल के ऑफर को स्वीकार कर लिया है.
कुणाल कामरा ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरे पास ओला में काम करने के भाविश अग्रवाल के ऑफर डको स्वीकार करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है. हजारों पर टैग होने के बाद मुझे लग रहा है जैसे मैं एक ओला कर्मचारी ही हूं. ओला इस डील के साथ आगे बढ़ सकता है, बशर्ते उसे कुछ एक्शन प्वाइंट्स पर अमल करना होगा.
क्या रखी हैं कुणाल कामरा ने शर्तें?
- कुणाल कामरा की डिमांड है कि ओला इलेक्ट्रिक को अपनी सर्विस की दिक्कतों को सुलझाने की प्रतिबद्धता रहना चाहिए.
- ओला को अपने ऑथराइज सर्विस सेंटर पर सर्विस् की अपील के 7 कारोबारी दिनों के अंदर सभी स्कूटर्स की रिपेयरिंग का काम होना होना चाहिए.
- अगर स्कूटर की मरम्मत में 7 दिन से ज्यादा का वक्त लगता है तो ग्राहकों को या तो कोई टेंपरेरी रिप्लेसमेंट स्कूटर मिले या मरम्मत पूरी होने तक उन्हें हर दिन 500 रुपये का आने जाने का खर्चा मिले. इसके अलावा ग्राहकों को हर एक दिन की देरी पर 500 रुपये अतिरिक्त दिए जाने चाहिए. यह अतिरिक्त पैसों का भुगतान 500-500 कर के 50,000 रुपये तक पहुंच सकता है.
- हर नया ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 इंश्योंरेस के साथ बेचा जाना चाहिए. एक स्कूटर का इंश्योरेंस और दूसरा उसकी सर्विस का इंश्योरेंस. सर्विस इंश्योरेंस ग्राहकों के लिए फ्री होना चाहिए.
I have no choice but to accept @bhash’s offer to work with OLA…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 28, 2024
After being tagged thousands of times I anyway feel like I am an OLA employee.
OLA can seal this collaboration by committing to the below action points & looking forward to joining. pic.twitter.com/flqOgIkUo6
क्या है मामला?
कुणाल कामरा ने 6 अक्टूबर को ओला इलेक्ट्रिक के एस1 सीरीज के ईवी स्कूटर्स के सर्विस सेंटर की हालत पर एक पोस्ट किया था. उसी पोस्ट के भाविश अग्रवाल और कामरा में बहस शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर ही दोनों एक दूसरे को उल्टी-सीधी बातें कहने लगे. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कुणाल कामरा ने लिखा- क्या भारतीयों के पास आवाज है? क्या वह ये डिजर्व करते हैं? दोपहिया वाहन बहुत सारे रोजाना वेज वर्कर्स की लाइफलाइन होती है. नितिन गडकरी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा क्या इस तरह भारतीय ईवी इस्तेमाल करेंगे? उन्होंने जागो ग्राहक जागो को टैग करते हुए सवाल उठाया कि इस पर उनका क्या कहना है? आगे उन्होंने लिखा कि जिन भी लोगों के पास ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, वह इन सभी लोगों को टैग करते हुए नीचे अपनी कहानी बताएं.
Do indian consumers have a voice?
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 6, 2024
Do they deserve this?
Two wheelers are many daily wage workers lifeline…@nitin_gadkari is this how Indians will get to using EV’s? @jagograhakjago any word?
Anyone who has an issue with OLA electric leave your story below tagging all… https://t.co/G2zdIs15wh pic.twitter.com/EhJmAzhCmt
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पर भाविश अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा था- आप इन सब बातों का इतना ख्याल रखते हो तो आओ और हमारी मदद करो. मैं आपको इसके पैसे भी दूंगा. जितना आपको ये ट्वीट करने का पैसा मिला है, उससे भी ज्यादा. या आपके फेल हो चुके कॉमेडी करियर से भी ज्यादा पैसे दूंगा.
Since you care so much @kunalkamra88, come and help us out! I’ll even pay more than you earned for this paid tweet or from your failed comedy career.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 6, 2024
Or else sit quiet and let us focus on fixing the issues for the real customers. We’re expanding service network fast and backlogs… https://t.co/ZQ4nmqjx5q
भाविश ने आगे लिखा कि या तो चुप बैठो और हमें असली ग्राहकों की समस्या का समाधान निकालने पर फोकस करने दो. हम तेजी से अपने सर्विस नेटवर्क को बढ़ा रहे हैं और सारी दिक्कतें जल्द ही दूर हो जाएंगी.
कामरा ने पोस्ट किया एक वीडियो
भाविश अग्रवाल को जवाब देते हुए कुणाल कामरा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मेरे फेल हो चुके कॉमेडी करियर पर ये रही एक वीडियो. इस वीडियो में दिख रहा है कि ऑडिएंस काफी गर्मजोशी से कुणाल का स्वागत करती है.
इस पर भाविश अग्रवाल ने लिखा- चोट लगी? दर्द हुआ? आ जा सर्विस सेंटर. बहुत काम है. मैं तुम्हारे फ्लॉप शो से भी ज्यादा पैसे दूंगा.
Chot lagi? Dard hua? Aaja service center. Bahut kaam hai. I will pay better than your flop shows pay you.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 6, 2024
Show your audience how much you truly care and whether you’re only gas and BS. https://t.co/yEvxhoGTvR
भाविश से खफा दिखे लोग
भाविश के जवाब पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट किया और कमेंट्स का ये सिलसिला अभी तक जारी है. कमेंट में लोगों ने उन्हें एरोगेंट यानी घमंडी तक कह दिया. एक ग्राहक ने लिखा कि अगर आप इस खेल में लंबे वक्त तक टिके रहना चाहते हो तो कस्टमर सर्विस पर फोकस करो, लोगों के फीडबैक सकारात्मक तरीके से लो और अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने की दिशा में काम करो.
एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत अच्छी बात है कि आप सर्विस को बढ़ा रहे हो, लेकिन आपकी टोन इस तरह लग रही है जैसे आप कोई फेवर कर रहे हो. कल्पना करो एक मिडिल क्लास आदमी 3-4 महीने की सैलरी बचाकर ओला स्कूटर खरीदता है और पहले ही हफ्ते में उसे दिक्कतें आने लगती हैं, जिसके बाद स्कूटर आपके सर्विस सेंटर में कई दिनों तक खड़ा रहता है.
कुणाल कामरा से हुई बहस के बाद भाविश अग्रवाल को लोगों की तरफ से इतनी ज्यादा आलोचनाएं झेलनी पड़ीं कि उन्होंने खुद को इस बहस से अलग कर लिया. हालांकि, कुछ-कुछ दिन बाद कुणाल कामरा और ओला इलेक्ट्रिक के कई ग्राहक कंपनी से जुड़ी कोई ना कोई दिक्कत सामने लाते ही रहे.
02:02 PM IST