Styched ने किया Flatheads का अधिग्रहण, Shark Tank India में भी आ चुका है ये Startup
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में आए स्टार्टअप Flatheads का फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड Styched ने अधिग्रहण कर लिया है. हालांकि, अभी ये पता नहीं चल सका है कि यह डील कितने रुपये में हुई है.
D2C फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड Styched ने स्नीकर ब्रांड Flatheads का अधिग्रहण (Acquisition) कर लिया है. ये वही Flatheads स्टार्टअप है, जो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के सीजन 2 में इन्वेस्टमेंट (Investment) जुटाने के लिए आया था. सिंगापुर में मुख्यालय वाले Styched के साथ इस स्टार्टअप (Startup) की डील कैश और इक्विटी के एक मिक्स के साथ हुई है. हालांकि, यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
इस अधिग्रहण से Flatheads जो फंड मिलेगा, उससे ये स्टार्टअप अपने वेंडर्स के कर्जे चुकाएगा, इन्वेंट्री को फंड करेगा और कुछ अन्य खर्चे पूरे करेगा. अगर मई 2022 तक की बात करें तो कंपनी की पोस्ट-मनी वैल्युएशन करीब 3.53 मिलियन डॉलर यानी लगभग 29 करोड़ रुपये थी.
2018 से चल रहा है Flatheads
Flatheads की शुरुआत Ganesh Balakrishnan और Utkarsh Biradar ने साल 2018 में की थी. इससे पहले स्नीकर बनाने वाली इस कंपनी ने We Founder Circle, LetsVenture और कुछ angel investors से पैसे जुटाए हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
इस अधिग्रहण के बाद Styched के सीईओ Soumajit Bhowmik ने कहा है कि Flatheads अपनी वेबसाइट से प्रोडक्ट बेचना जारी रखेगा. Flatheads के शार्क टैंक इंडिया में आने से काफी पहले से ही Styched के साथ उसकी डील को लेकर बात चल रही थी, जो अब फाइनल हो गई है. आने वाले दिनों में Styched करीब 3 और ब्रांड्स का अधिग्रहण करने की योजना बना रहा है. साथ ही कंपनी एक और फंडिंग राउंड की योजना बना रही है.
2019 में शुरू हुआ था Styched
Styched की शुरुआत साल 2019 में Soumajit Bhowmik और Durga Dash ने की थी. यह स्टार्टअप बाजार में पहले से मौजूद SheIn, Club Factory और Vishal Megamart जैसे ब्रांड से सीधी टक्कर ले रहा है. Soumajit Bhowmik के अनुसार उनका ब्रांड काफी डिमांड में है और जीरो-वेस्टेज ब्रांड है. उनके पास इंवेंट्री भी नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि अभी कंपनी के पास करीब 14 हजार डिजाइन हैं, जो उनकी वेबसाइट पर हैं.
09:56 AM IST