इस Startup ने जुटाए करीब ₹30 करोड़, बहुत ही एडवांस तकनीक पर कर रहा है काम, जिससे आ सकती है क्रांति
बेंगलुरु के डीपटेक (DeepTech) स्टार्टअप Nexstem ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इसके तहत कंपनी ने करीब 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
बेंगलुरु के डीपटेक (DeepTech) स्टार्टअप Nexstem ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इसके तहत कंपनी ने करीब 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व प्रमुख निवेशकों ने किया, जिनमें InfoEdge, Zupee, Smile Group और Nikhil Kamath & Abhijeet Pai का ग्रुप 'Gruhas' शामिल है.
Nexstem का मकसद जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने नए प्रोडक्ट्स के इकोसिस्टम को विस्तार देने और अपने आईपी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए करना है. कंपनी का मानना है कि इससे न केवल न्यूरोटेक (NeuroTech) सेक्टर में क्रांति आएगी, बल्कि दुनिया भर में BCI तकनीक के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.
Nexstem क्या करती है?
Nexstem की शुरुआत 2020 में सिद्धांत दंगी और दीपांश ने की थी. इस स्टार्टअप का प्रमुख उत्पाद 'Instinct' है, जो Brain-Computer Interface (BCI) टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह उत्पाद एआई-पावर्ड (AI-powered) ऑनबोर्ड कंप्यूटींग मॉड्यूल का इस्तेमाल करता है, जो मानव शरीर के सभी बायो-सिग्नल्स का एनालिसिस कर सकता है.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
BCI तकनीक मानव मस्तिष्क और बाहरी उपकरणों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की अनुमति देती है. यह पहले केवल साइंस फिक्शन तक सीमित था, लेकिन अब यह तेजी से वास्तविक दुनिया में उपयोग के लिए तैयार हो रहा है. Nexstem का मानना है कि BCI तकनीक से न केवल खोई हुई मोटर क्षमता को बहाल किया जा सकता है, बल्कि मानसिक क्षमता में भी वृद्धि हो सकती है.
ऑपरेशंस बढ़ाने और वैश्विक बाजार में विस्तार
इस नए निवेश से Nexstem को अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने और कस्टमाइज किए जा सकने वाले उत्पादों की डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने BCI तकनीक के पारंपरिक लागत अवरोधों को तोड़ते हुए इसे अधिक सुलभ बनाने की दिशा में काम किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकें.
इसके अलावा, यह फंडिंग Nexstem को वैश्विक बाजार में, खासकर अमेरिका और यूरोप में विस्तार करने में भी मदद करेगी. कंपनी का लक्ष्य BCI तकनीक को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है, ताकि दुनिया भर में इस तकनीक का उपयोग बढ़ सके.
02:25 PM IST