नेहा धूपिया ने इस बूटस्ट्रैप्ड Startup में लगाए पैसे, ब्रांड अंबेसडर भी बनीं, बाप-बेटे की जोड़ी ने की थी शुरुआत
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने हाल ही में डी2सी डिनरवेयर ब्रांड BlackCarrot में निवेश किया है. उन्होंने कितनी हिस्सेदारी खरीदी है, अभी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने हाल ही में डी2सी डिनरवेयर ब्रांड BlackCarrot में निवेश किया है. उन्होंने कितनी हिस्सेदारी खरीदी है, अभी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. ब्रांड पार्टनरशिप एग्रीमेंट के तहत नेहा धूपिया को कंपनी का ब्रांड अंबेसडर भी बना दिया गया है.
नेहा धूपिया ने इस निवेश को लेकर कहा- BlackCarrot एक अच्छा स्टार्टअप है, जो बहुत ही यूनीक तरह के प्रोडक्ट बनाता है. इसकी एक अच्छी बात यह भी है कि इसके फाउंडर बहुत ही अच्छे हैं. इनके डिनरवेयर हेल्दी भी हैं और ईको-फ्रेंडली भी है. इतना ही नहीं, इसके साथ-साथ यह स्टाइलिश भी हैं.
I want to introduce my latest venture with the brilliance of @BlackCarrot_in 😍Organic, farm-to-table, pesticide-free, this free, that free... We are what we eat right? I’d say no. It’s also ‘How’ we eat it.
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) April 9, 2024
The plate on our table is as important as the food on our plate?
That’s… pic.twitter.com/dsZM3Znkph
बाप-बेटे ने शुरू किया था बिजनेस
BlackCarrot की शुरुआत बाप-बेटे की जोड़ी ने की थी. यदुपति ने अपने बेटे विशाल गुप्ता के साथ मिलकर इसे शुरू किया था, जो आज भारत में तेजी से बढ़ रहा है. यह स्टार्टअप ऐसे स्टाइलिश और सुरक्षित डिनरवेयर की रेंज ऑफर करता है, जो ऐसे मटीरियल से बने बर्तन बनाता है, जो हेल्थ के लिए नुकसानदायक नहीं हैं. कंपनी का दावा है कि इसके पास 71 एसकेयू हैं, जिनमें स्टोनवेयर, ग्लासवेयर और स्टेनलेस स्टील कटलरी शामिल हैं.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
कंपनी के को-फाउंडर्स ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा- BlackCarrot में हम भरोसा करते हैं कि सभी लोग इस बात की चिंता तो करते हैं कि वह क्या खा रहे हैं, लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि हम उसे कैसे खा रहे हैं. ऑर्गेनिक और पेस्टिसाइड मुक्त चीजें खाने का क्या मतलब है अगर डिनरवेयर की वजह से हेल्दी रहने की हमारी कोशिशों पर पानी फिर जाए? हमने यही सोचते हुए अपना पूरा डिनरवेयर रेंज डिजाइन किया है, जिसे हेल्थ के प्रति सचेत रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
बूटस्ट्रैप्ड है ये स्टार्टअप
यह एक बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप है, जो ना सिर्फ नए ब्रांड्स, बल्कि सालों से चले आ रहे ब्रांड्स से भी टक्कर ले रहा है. फाउंडर्स ने कहा- हमारे स्टोनवेयर 100 फीसदी बोन चाइना-मुक्त हैं. हमारी कटलरी 304-ग्रेड के स्टेनलेस स्टील से बनी हैं. हम प्रोडक्ट्स बनाने से पहले US FDA के नियमों को ध्यान में रखते हैं और फूड ग्रेड स्टैंडर्ड को लागू करते हैं. हमारे ड्रिंकिंग ग्लास पूरी तरह लेड मुक्त हैं.
04:36 PM IST