Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने जुटाई Funding, शिल्पा शेट्टी ने भी इसमें लगाए हैं पैसे
Shark Tank India में आ चुके सूरत के हेल्थ फूड ब्रांड Alpino ने बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) बना लिया है. साथ ही शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी में पैसे भी लगाए हैं.
Shark Tank India में आ चुके सूरत के हेल्थ फूड ब्रांड Alpino ने बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) बना लिया है. साथ ही शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी में पैसे भी लगाए हैं. साथ ही इस स्टार्टअप (Startup) ने अपने पहले फंडिंग राउंड में Paresh Ghelani और कुछ एंजेल निवेशकों (Angel Investor) से पैसे 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये जुटाए (Startup Funding) हैं.
इस कंपनी की शुरुआत 2016 में 6 दोस्तों चेतन कनानी, हिरेन शेता, उमेश गजेरा, प्रियांक वोहा, मिलन गोपानी और महत्व शेता ने की थी. इन्होंने मूंगफली का इनोवेटिव तरीके से इस्तेमाल करते हुए कई सारे हेल्दी प्रोडक्ट बनाए हैं. यह स्टार्टअप प्रोटीन रिच प्रोडक्ट ऑफर करता है, जिसमें पीनट बटर, सुपर रोल्ड ओट्स और सुपर म्यूसली भी शामिल हैं.
जब वेयरहाउस में लगी आग, 2 करोड़ का हुआ नुकसान
Alpino ने कई चुनौतियां झेली हैं. इनमें सबसे बड़ी चुनौती तो ये रही है कि उनके सूरत वेयरहाउस में पिछले ही साल आग लग गई. इसकी वजह से सारा कामकाज अस्थाई रूप से रुक गया और कंपनी को करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि, कंपनी ने जल्द ही वापसी की और फिर से बिजनेस शुरू किया. अभी कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है.
6000 रिटेल स्टोर और 10 देशों में हैं प्रोडक्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का फोकस अभी तेजी से अपनी मौजूदगी को ऑफलाइन मार्केट और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ाने पर है. मौजूदा वक्त में कंपनी के प्रोडक्ट्स पूरे देश के करीब 6000 रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध हैं. साथ ही अगर दुनिया भर की बात करें तो इसके प्रोडक्ट लगभग 10 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं. कंपनी अगले 2 सालों में करीब 20 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.
11:49 AM IST