Zerodha के Nithin Kamath ने शेयर किया एक वीडियो, अब बेंगलुरु के इस Startup को रोज आ रहीं 300 कॉल
हाल ही में जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने बेंगलुरु के पानी के संकट को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो बेंगलुरु के ही एक स्टार्टअप का था, जिसे उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था.
हाल ही में जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने बेंगलुरु के पानी के संकट को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो बेंगलुरु के ही एक स्टार्टअप का था, जिसे उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था. यह स्टार्टअप (Startup) वेस्ट वॉटर को ट्रीट (Waste Water Treatment) करने का काम करता है और उसे पीने लायक बनाता है.
नितिन कामत ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'बेंगलुरु में सिर्फ एक सीजन में ठीक से बारिश ना हो तो वहां पानी का संकट पैदा हो जाता है. जिस तरह मौसम का हाल लगातार खराब होता जा रहा है, उस हिसाब से यह आखिरी बार नहीं है कि हम पानी का संकट झेल रहे हैं. हाल ही में मैंने ये समझा है कि वेस्ट वाटर से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है.'
उन्होंने आगे लिखा है- 'बेंगलुरु में रोजाना कुल पानी की डिमांड करीब 26,320 करोड़ लीटर है. वहीं यहां हर रोज करीब 20 हजार लाख लीटर वेस्ट वाटर निकलता है. इसमें से सेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट करीब 13 हजार लाख लीटर पानी ट्रीट करते हैं, जिसका एग्रीकल्चर में इस्तेमाल होता है.'
It just took one bad rainy season for Bengaluru to face a massive water shortage crisis. Given that extreme weather conditions will only become more common, this probably won't be the last time we face this crisis.
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) April 9, 2024
I learned recently that wastewater could be part of the… pic.twitter.com/dinatQITVk
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नितिन कामत ने कहा- 'करीब 3500 अपार्टमेंट्स और कमर्शियल बिल्डिंग ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को डीसेंट्रलाइज कर दिया है और करीब 80 फीसदी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट वाटर बर्बाद हो जाता है. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का पानी बहुत ही खराब क्वालिटी का होता है, जिसे अधिकतर धुलाई और गार्डनिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर इस एक्स्ट्रा पानी को हाई-क्वालिटी पानी में बदला जाए तो करीब 4500-5000 लाख लीटर पानी की मांग को पूरा किया जा सकता है, जो डीसेंट्रलाइज हुए ट्रीटमेंट प्लांट्स से पूरी नहीं हो रही है.'
वीडियो डालने के बाद रोज आ रहीं 300 कॉल
नितिन कामत ने ये सारी बातें लिखते हुए जो वीडियो पोस्ट किया, उसे देखने के बाद Boson White Water के को-फाउंडर विकास ब्रह्मवर (Vikas Brahmavar) ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उस पोस्ट के बाद से हर रोज हमारे पास औसतन 300 कॉल आ रही हैं, हालांकि, बाकी दिनों में कॉल्स की संख्या करीब 10-12 हुआ करती थी.
लेकिन सीवेज का पानी कैसे पी सकते हैं?
जहां एक ओर नितिन कामत की इस पोस्ट के बाद पानी के ट्रीटमेंट पर बहुत सारे लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी करते दिख रहे है. विरोध इस बात को लेकर हो रहा है कि उस पानी को कैसे पी सकते हैं, जो कभी सीवेज का पानी था. हालांकि, सिंगापुर में इसी तरह वेस्ट वाटर को पीने लायक बनाकर उसका पीने में इस्तेमाल हो रहा है, जिसका जिक्र वीडियो में भी हुआ है.
04:58 PM IST