इस AI Startup ने ₹135 करोड़ में बेची 67% हिस्सेदारी, जानिए किस कंपनी ने किया है अधिग्रहण
ऑरियनप्रो सॉल्युशंस (Aurionpro Solutions) ने 135 करोड़ रुपये में ‘मंच के तौर पर सेवा’ (PaaS) स्टार्टअप आर्या.एआई (Arya AI) का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने इस स्टार्टअप (Startup) की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
प्रौद्योगिकी कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्युशंस (Aurionpro Solutions) ने 135 करोड़ रुपये में ‘मंच के तौर पर सेवा’ (PaaS) स्टार्टअप आर्या.एआई (Arya AI) का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने स्टार्टअप (Startup) की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य दुनियाभर के वित्तीय संस्थानों के लिए अगली पीढ़ी के उद्यम कृत्रिम मेधा (एआई) मंचों को सशक्त बनाना है.
ऑरियनप्रो सॉल्युशंस ने कहा, “ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लि. ने आर्य.एआई में बहुलांश हिस्सेदारी (67 प्रतिशत) हासिल कर ली है.” बयान के अनुसार, सौदे में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए शेयरों का अधिग्रहण और कंपनी में नई इक्विटी पूंजी का अभिदान शामिल है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह पूरा सौदा नकद में हुआ है.
आर्या.एआई के सीईओ और फाउंडर विनय कुमार ने कहा, "डीप लर्निंग के लिए टूल/प्लेटफ़ॉर्म बनाने में हमारे एक दशक लंबे अनुभव ने हमें बैंकिंग और बीमा के लिए एआई ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में मदद की है. हम पिछले कुछ सालों में साल-दर-साल 3 गुना बढ़ रहे हैं और साथ ही प्रॉफिटेबल भी रहे हैं."
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
(भाषा से एनपुट के साथ)
11:27 AM IST