बॉलीवुड सुपरस्टार Alia Bhatt ने किया इस Baby Startup में निवेश, स्टार्टअप की ब्रांड अंबेसडर भी बनीं
बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने SuperBottoms में निवेश किया है. SuperBottoms में निवेश करने के साथ-साथ कंपनी ने आलिया भट्ट को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है. यह कंपनी 100 फीसदी सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कॉटन के डायपर्स बनाती है.
बेबी एंड मॉम केयर सेगमेंट में डील करने वाले भारत के लोकप्रिय ब्रांड SuperBottoms ने घोषणा की है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कंपनी में निवेश किया है. SuperBottoms में निवेश करने के साथ-साथ कंपनी ने आलिया भट्ट को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है. अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आलिया भट्ट ने कंपनी में कितना निवेश किया है और उसके लिए कितनी हिस्सेदारी ली है.
SuperBottoms की शुरुआत Pallavi Utagi ने की थी, जो कंपनी की सीईओ भी हैं. यह कंपनी 100 फीसदी सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कॉटन के डायपर्स बनाती है. कंपनी का कहना है कि इसे खरीद कर तमाम पैरेंट अपने बच्चों को क्वालिटी प्रोडक्ट दे सकते हैं और मन में इस बात का संकोच भी नहीं होगा कि डायपर्स प्रदूषण की वजह बनते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट ईको फ्रेंडली भी हैं और स्किन फ्रेंडली भी हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनने वाले डिस्पोजेबल डायपर्स में हानिकारक कैमिकल होते हैं.
कंपनी ने आलिया भट्ट के निवेश करने और उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर बनाने को लेकर एक ट्वीट भी किया है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है- 'हम एक बड़ी खबर की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं. हम अपनी SuperBottoms फैमिली में एक और मेंबर के आ जाने से बहुत खुश हैं. आलिया भट्ट एक निवेशक और ब्रांड अंबेसडर की तरह कंपनी से जुड़े हैं. यह कपड़ों के डायपर्स का इस्तेमाल करने वाली पूरी कम्युनिटी के लिए एक बड़ी खबर है.'
We're thrilled to announce the big news! 🌟
— SuperBottoms (@Superbottoms) July 20, 2023
We're absolutely delighted to introduce the newest addition to our SuperBottoms Family – @aliaa08 as our Investor and Brand Ambassador 😍
A big win for the entire Cloth Diapering Community.#startups #AliaBhatt pic.twitter.com/dWXLbRECPf
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आलिया भट्ट ने कहा है कि एक मां की तरह भी वह इस फैसले से बहुत खुश हैं कि वह अपने बच्चे को एक हेल्दी प्लेनेट दे रही हैं. वह इस पार्टनरशिप से इसलिए भी खुश हैं, क्योंकि वह उन बाकी तमाम माओं के साथ भी जुड़ रही हैं, जिनका विजन उनसे मेल खाता है. कंपनी का यूनीक और इनोवेटिव प्रोडक्ट सुरक्षा, क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को अहमियत देते हुए तमाम मां-बाप के लिए इसे एक बिना किसी संकोच वाला विकल्प बना रहा है.
आलिया भट्ट् एक बॉलीवुड स्टार तो हैं ही, साथ ही वह हमेशा सस्टेनेबल लिविंग की भी वकालत करती हैं. इस तरह वह SuperBottoms के विजन के साथ अच्छे से मेल खाती हैं. अपने प्रीमियम और ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के जरिए ये स्टार्टअप मां और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है.
Pallavi Utagi ने कहा है कि आलिया भट्ट के कंपनी के साथ जुड़ने से उन्हें ऐसा लग रहा है मानो वह नौवें आसमान पर हों. वह कपड़े को ही प्रमुखता देने पर जोर दे रही हैं. पल्लवी कहती हैं कि SuperBottoms हर नए पैरेंट का पैरेंटिंग पार्टनर बनना चाहता है और उन्हें कपड़े के डायपर मुहैया कराना चाहता है. वह मानती हैं कि आलिया भट्ट के भरोसे, प्यार और समर्थन के साथ कंपनी अपने विजन को हकीकत में बदल सकेगी.
11:13 AM IST