Real Estate FY24: टॉप सात शहरों में 17 फीसदी बढ़ी घरों की बिक्री, 12 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा मुंबई का मार्केट
Anarock Housing Report:एनारॉक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक देश के टॉप 7 शहरो की हाउसिंग की बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 1.3 लाख हो गई है.
Anarock Housing Report: वित्त वर्ष 2024 रियल एस्टेट कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा. एनारॉक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक देश के टॉप 7 शहरो की हाउसिंग की बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 1.3 लाख हो गई है. फरवरी में मुंबई का मार्किट 12 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. मुंबई में हाउसिंग की बिक्री 24%बढ़कर 42920 हुई है. खासकर पहली बार घर (First time Home buyers) खरीदने वालो की मांग में तेजी दर्ज की गई है.
Anarock Housing Report: दिल्ली एनसीआर में हाउसिंग की बिक्री में आई 9 फीसदी की गिरावट
पुणे में हाउसिंग की बिक्री सालाना आधार पर 15% बढ़कर 22990 हो गई है. हैदराबाद और बेंगलुरु में हाउसिंग की बिक्री में 38% (YOY) और 14% (YOY) की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हालांकि, दिल्ली NCR के क्षेत्र में हाउसिंग की बिक्री में 9% (yoy) की गिरावट हुई है. टॉप 7 शहरो की कुल बिक्री में मुंबई और पुणे की 51% की हिस्सेदारी रही है. वहीं, नए प्रोजेक्ट्स के लॉन्च में धीमापन रहा है. सिर्फ 1 फीसदी (yoy) की बढ़ोतरी के साथ 1.1 लाख हाउसिंग यूनिट्स लांच हुई है.
Anarock Housing Report: नोएडा की बिक्री में 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी, ग्रेटर नोएडा में 19 फीसदी की आई गिरावट
एनारॉक के मुताबिक इस साल जनवरी-मार्च में गुरुग्राम के प्राथमिक बाजार (पहली बिक्री) में आवास की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 8,550 इकाई रह गई. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 9,750 इकाई था. दूसरी ओर नोएडा में इसी अवधि में आवास की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 1,600 इकाई हो गई. पिछले साल की इसी अवधि में यह संख्या 1,350 इकाई थी. आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही में ग्रेटर नोएडा में आवास की बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 2,350 इकाई रह गई.
Anarock Housing Report: कई बिल्डरों को नहीं मिल रही प्रोजेक्ट शुरू करने में मंजूरी
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
लग्जरी प्रॉपर्टी के खरीदारों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तिमाही में 1.5 करोड़ और ज्यादा की लागत के घरो की मांग में तेजी हुई है. रिसर्च के मुताबिक आगे भी मुंबई में हाउसिंग की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा कि गुरुग्राम में मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन नई आपूर्ति में गिरावट के कारण बिक्री घट गई. कई बिल्डरों को परियोजनाएं शुरू करने की मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गुरुग्राम में और अधिक आवासीय परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.
05:11 PM IST