PM Awas Yojana: कौन ले सकता है इस सरकारी स्कीम का फायदा! कैसे करें अप्लाई? यहां जानें स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
PM Awas Yojana: मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई. देश में सबके पास पक्के मकान हो इस मकसद से PMAY को शुरू किया गया था. आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के लिए कौन है पात्र और कौन नहीं, कैसे करें अप्लाई.
PM Awas Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. पहली बैठक सोमवार को हुई जिसमें किसानों और आम लोगों की जरूरतों से जुड़े फैसले लिए गए. एक ओर पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को जारी कर दी गई, तो वहीं दूसरी ओर कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई. देश में सबके पास पक्के मकान हो इस मकसद से PMAY को शुरू किया गया था. आइए आपको बताते हैं इस योजना का फायदा कौन ले सकता है और क्या है अप्लाई करने का तरीका.
जानिए क्या है पीएम आवास योजना
सरकार ने जून 2015 में PMAY को लॉन्च किया था. ये स्कीम ग्रामीण भारत और शहरी भारत दोनों जगह चलाई जाती है. ग्रामीण भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और शहरों में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तौर पर चलाया जाता है. पीएम आवास योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी की राशि घर के आकार और इनकम पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. स्कीम के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 साल में PMAY के तहत 4.1 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं.
कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा
वो लोग जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रुपए तक है, वो इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं. EWS से जुड़े लोग जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम है, वो भी इस योजना के पात्र हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए. साथ ही भारत का नागरिक होना जरूरी है. लेकिन ध्यान रहे कि योजना का लाभ तभी लिया जा सकता है जब आपके पास पहले से कोई पक्का मकान न हो. अगर परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है, तो भी इस स्कीम का फायदा नहीं लिया जा सकता. इसके अलावा इस योजना का लाभ उन परिवारों को भी नहीं मिलेगा जो भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी आवास योजना का लाभ ले रहा होगा.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से लिया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. अप्लाई करते समय कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी जैसे- पहचान पत्र, पता प्रमाण, आय प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और संपत्ति दस्तावेज.
10:51 AM IST