घरों की बिक्री में भारी उछाल, FY2023 में 48 फीसदी उछाल के साथ 3.47 लाख करोड़ के घर बिके
एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में देश के टॉप-7 शहरों में हाउसिंग सेल्स में सालाना आधार पर 48 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और कुल बिक्री 3.47 लाख करोड़ रुपए की रही.
देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपए रही है. रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है. एनारॉक ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपए से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपए हो गई. संख्या के मामले में बिक्री 2021-22 के 2,77,783 घरों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 इकाई तक पहुंच गई. यह आंकड़ा आवास क्षेत्र में नई बिक्री पर हुए लेनदेन पर आधारित है.
दिल्ली-NCR में आया 42 फीसदी का उछाल
एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘भारत का आवासीय रियल एस्टेट खंड निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है और अभूतपूर्व मानक तय कर रहा है.’ आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-NCR में आवास बिक्री 42 फीसदी बढ़कर 50,620 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 35,610 करोड़ रुपए थी. मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में बिक्री 2021-22 के 1,14,190 करोड़ रुपए से 46 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 1,67,210 करोड़ रुपए हो गई.
बेंगलुरू में 49 फीसदी उछाल
बेंगलुरू में बिक्री 2021-22 के 26,100 करोड़ रुपए से 49 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 38,870 करोड़ रुपए हो गई. पुणे में बिक्री 2021-22 के 19,100 करोड़ रुपए से 77 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 33,730 करोड़ रुपए हो गई. हैदराबाद में बिक्री 2021-22 के 23,190 करोड़ रुपए से 50 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 34,820 करोड़ रुपए हो गई. चेन्नई में बिक्री 2021-22 के 8,940 करोड़ रुपए से 24 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 11,050 करोड़ रुपए हो गई. कोलकाता में बिक्री 2021-22 के 7,720 करोड़ रुपए से 38 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 10,660 करोड़ रुपए हो गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:53 PM IST