NCR में घरों की औसत कीमत में 55% का उछाल, 1.45 करोड़ रुपए पर पहुंचा रेट
ANAROCK की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, देश के टॉप-7 शहरों में एनसीआर में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा करीब 55 फीसदी की वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में यह 1.45 करोड़ रुपए रही है.
NCR average ticket size of homes.
NCR average ticket size of homes.
देश के शीर्ष 7 शहरों में औसत घरों की कीमत वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 23 फीसदी बढ़कर 1.23 करोड़ रुपए रही है, यह वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में एक करोड़ रुपए थी. यह जानकारी बुधवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई. एनारॉक ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार, महामारी के बाद लग्जरी घरों की बढ़ती मांग के कारण इन शहरों में रिकॉर्ड नए लॉन्च और महंगे घरों की बिक्री हुई है.
दिल्ली-NCR में औसत कीमत 1.45 करोड़ रुपए पर पहुंची
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शीर्ष 7 शहरों में एनसीआर में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा करीब 55 फीसदी की वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में यह 1.45 करोड़ रुपए रही है, जो कि वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 93 लाख रुपए थी. वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में एनसीआर में 30,154 करोड़ रुपए की लगभग 32,315 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 46,611 करोड़ रुपए की लगभग 32,120 इकाइयां बेची गई हैं. इस अवधि में बेची गई इन्वेंट्री का मूल्य 55 फीसदी बढ़ गया, हालांकि इस दौरान बेची गई इकाइयों की कुल संख्या में 1 फीसदी की गिरावट आई.
बेंगलुरू में 1.21 करोड़ पर पहुंची घरों की औसत कीमत
रिपोर्ट में कहा गया है कि 44 फीसदी के साथ बेंगलुरु में शीर्ष 7 शहरों में औसत घरों की कीमत में दूसरी सबसे ऊंची छलांग देखी गई है. यह वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही की 84 लाख रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 1.21 करोड़ रुपए हो गई. वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में शहर में 26,274 करोड़ रुपए की लगभग 31,440 इकाइयां बेची गई थी. वहीं, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में लगभग 31,381 इकाइयां बेची गईं, लेकिन उनका कुल मूल्य 37,863 करोड़ रुपए से अधिक था.
हैदराबाद में औसत घर की कीमत 1.15 करोड़ रुपए पहुंची
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में हैदराबाद में औसत घरों की कीमत 84 लाख रुपए से 37 फीसदी बढ़कर 1.15 करोड़ रुपए, चेन्नई में 72 लाख रुपए से 31 फीसदी बढ़कर 95 लाख रुपए, पुणे में 66 लाख रुपए से 29 फीसदी बढ़कर 85 लाख रुपए, कोलकाता में 53 लाख रुपए से 16 फीसदी बढ़कर 61 लाख रुपए हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) में औसत घरों की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है. यह 1.47 करोड़ रुपए रही है.
6 महीने में 2.79 लाख करोड़ के घर बिके
एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन, अनुज पुरी ने कहा कि अप्रैल से सितंबर की अवधि में देश के शीर्ष 7 शहरों में 2,27,400 इकाइयों की बिक्री हुई है, जिनकी वैल्यू 2,79,309 करोड़ रुपए रही है. पिछले साल समान अवधि के दौरान 2,35,200 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जिनकी वैल्यू 2,35,800 करोड़ रुपए थी. उन्होंने आगे कहा कि कुल इकाई बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट के बावजूद, कुल बिक्री मूल्य एक साल पहले की तुलना में 18 फीसदी अधिक है , जो दिखाता है कि देश में लग्जरी घरों की मांग में इजाफा हो रहा है.
02:39 PM IST