FY25 के लिए गोदरेज ने बताया बिजनेस प्लान, 25 हजार करोड़ रुपए की सेल्स बुकिंग का रखा टारगेट, सालभर में दिया 94% रिटर्न
Godrej FY25 Business Plan: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने बिजनेस प्लान की घोषणा की है. गोदरेज के एक्टिंग चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने 25 हजार करोड़ रुपए के प्री बुकिंग सेल्स का टारगेट रखा है.
Godrej FY25 Business Plan: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने वित्त वर्ष 2024-25 के बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से बताया है. पिरोजशा गोदरेज ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 25,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का है. गौरतलब है कि हाउसिंग सेक्टर की मजबूत मांग के दम पर कंपनी की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 84 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 22,500 करोड़ रुपये रही थी.
Godrej FY25 Business Plan: ग्राहकों का सेंटिमेंट पॉजीटिव, पहले की तुलना में ज्यादा पेश की जाएगी परियोजनाएं
पीटीआई भाषा से बातचीत में पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि ग्राहको के पॉजीटिव सेंटिमेंट्स के आधार पर कंपनी एक और अच्छे वित्त वर्ष की उम्मीद कर रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर बाजार उतना ही मजबूत रहता है जितना अभी है तो हम एक और अच्छा वर्ष देखेंगे. चालू वित्त वर्ष में वास्तव में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक परियोजनाएं पेश की जानी हैं. इसलिए यदि बाजार से समर्थन मिलता रहा तो मुझे लगता है कि हमारा एक और वित्त वर्ष बेहतरीन होगा.’
Godrej FY25 Business Plan: प्रेस्टीज ग्रुप की बिक्री बुकिंग को गोदरेज ने छोड़ा था पीछे
चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिक्री बुकिंग लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर पिरोजशा ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से उच्च आधार पर भी कुछ वृद्धि देखना चाहेंगे. इसलिए हम 25,000 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर देख हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी 2023-24 के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते समय बिक्री बुकिंग मार्गदर्शन देगी. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज समूह की बिक्री बुकिंग के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. प्रेस्टीज समूह ने पिछले वित्त वर्ष में 21,040 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की थी.
Godrej FY25 Business Plan: शेयर ने एक साल दिया है 95 फीसदी तक रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने दो भूखंड के अधिग्रहण के साथ हैदराबाद के बाजार में प्रवेश किया था. गुरुवार को गोदरेज कंपनी का शेयर 2.34 फीसदी करेक्शन के साथ 851.10 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी का 52 वीक हाई 911.95 रुपए और 52 हफ्ते लो 424.55 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 94.09 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, गोदरेज का मार्केट कैप 28.74 हजार करोड़ रुपए है.
05:26 PM IST