Delhi-NCR में सबसे ज्यादा महंगे हुए मकान, Q4 में 16% बढ़ी कीमत; जानें टॉप 8 शहरों का हाल
Housing prices in Delhi-NCR: बेहतर डिमांड और ऊंची कंस्ट्रक्शन लागत के चलते चालू साल की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे ज्यादा 16 फीसद बढ़े हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Housing prices in Delhi-NCR: बेहतर डिमांड और ऊंची कंस्ट्रक्शन लागत के चलते चालू साल की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे ज्यादा 16 फीसद बढ़े हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. यह रिपोर्ट रियल्टी कंपनियों की संस्था क्रेडाई, रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स और डेटा एनॉलिटिक कंपनी लियासेस फोरास ने तैयार की है. बुधवार को जारी रिपोर्ट में देश के शीर्ष आठ शहरों में 2023 की पहली तिमाही में हाउसिंग कीमतों की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप आठ शहरों में घरों की कीमतें साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी बढ़ी हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे ज्यादा 16 फीसदी बढ़े हैं. इसके बाद क्रमशः कोलकाता और बेंगलुरु में 15 फीसदी और 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आवास कीमतें पिछली 11 तिमाहियों से लगातार बढ़ रही हैं. खासतौर से द्वारका एक्सप्रेसवे पर दाम 59 फीसदीबढ़े हैं. इसकी मुख्य वजह सेंट्रल पेरिफेरल रोड को खोलना और द्वारका एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से जोड़ने वाला लूप है. इसी तरह गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम में आवास कीमतें सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़ी हैं. गोल्फ कोर्स रोड पर घरों के दाम एनसीआर क्षेत्र में सबसे ऊंचे हैं. यहां घर दिल्ली से महंगे हो गए हैं.
टॉप 8 शहरों के लेटेस्ट रेट
आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में हाउसिंग कीमतें इस साल जनवरी-मार्च के दौरान 11 फीसदी बढ़कर 6,324 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं. बेंगलुरु में कीमतें 14 फीसदी बढ़कर 8,748 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जबकि चेन्नई में 4 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 7,395 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों के दाम 13 फीसदी बढ़कर 10,410 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए. कोलकाता में आवास कीमतें 15 फीसदी बढ़कर 7,211 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दिल्ली-एनसीआर में घरों की कीमतें 16 फीसदी बढ़कर 8,432 रुपये, पुणे में 11 फीसदी उछलकर 8,352 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं. हालांकि, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कीमतें 2 फीसदी घटकर 19,219 रुपये प्रति वर्ग फुट पर आ गईं. लियासेस फोरास के प्रबंध निदेशक पंकज कपूर का मानना है कि आने वाले समय में घरों के दाम में मामूली बढ़ोतरी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:13 PM IST