भारतीय रियल एस्टेट में बढ़ा विदेशी निवेश, इन वजहों से आया उछाल
Real Estate: रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया के मुताबिक, इस निवेश में अमेरिका और कनाडा की 70% हिस्सेदारी है.
रियल एस्टेट में FII 2017-22 के दौरान तीन गुना होकर 26.6 अरब डॉलर रहा. (Image- Freepik)
रियल एस्टेट में FII 2017-22 के दौरान तीन गुना होकर 26.6 अरब डॉलर रहा. (Image- Freepik)
Real Estate: भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में 2017-22 के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के रूप में 26.6 अरब अमेरिकी डॉलर मिले. यह आंकड़ा इससे पहले के छह वर्ष के मुकाबले तीन गुना है. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया (Colliers India) ने यह जानकारी दी. उसके मुताबिक इस निवेश में अमेरिका और कनाडा की 70% हिस्सेदारी है.
कोलियर्स इंडिया ने एक रिपोर्ट में उन कारणों के बारे में बताया, जिनके चलते वैश्विक निवेशकों के लिए भारत एक पसंदीदा विकल्प है. सालहकार ने कहा कि उद्योग में बड़े संरचनात्मक, नीतिगत सुधारों से पारदर्शिता और कारोबारी सुगमता बढ़ी है, जिसके चलते पिछले कुछ वर्षों में भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- 1 जून से बैंक खोज-खोज कर लौटाएंगे लोगों के पैसे, शुरू हो रहा 100 दिनों का स्पेशल अभियान
TRENDING NOW
आंकड़ों के अनुसार, रियल एस्टेट में कुल संस्थागत निवेश 2017-22 में बढ़कर 32.9 अरब डॉलर हो गया, जो 2011-16 में 25.8 अरब डॉलर था. इसमें विदेशी संस्थागत निवेश 8.2 अरब डॉलर से बढ़कर 26.6 अरब डॉलर हो गया. हालांकि, इस दौरान घरेलू निवेशकों का निवेश 17.6 अरब डॉलर से घटकर 6.3 अरब डॉलर रह गया.
ये भी पढ़ें- सिंचाई की नई तकनीक ने खोला कमाई का रास्ता, 2 महीने की ट्रेनिंग लेकर इंजीनियर ने कमा लिया ₹70 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:40 PM IST