भारत में Real Estate सेक्टर का आउटलुक मजबूत - रिपोर्ट
India real estate sector: भारत में रियल एस्टेट सेक्टर का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. नाइट फ्रैंक और नारेडको की रिपोर्ट में यह कहा गया है.
India real estate sector growth outlook.
India real estate sector growth outlook.
रियल एस्टेट कंपनियां और वित्तीय संस्थान चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए इस क्षेत्र की वृद्धि क्षमता को लेकर खासे उत्साहित हैं. एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है. जमीन, मकान के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक और रियल एस्टेट क्षेत्र का निकाय नारेडको ने शुक्रवार को 'रियल एस्टेट धारणा सूचकांक (जुलाई-सितंबर 2024)' रिपोर्ट जारी की. इसमें इस क्षेत्र में आशावादी रुख बरकरार रहने का जिक्र किया गया है.
रियल एस्टेट धारणा सूचकांक में सितंबर तिमाही में मामूली गिरावट रही और यह 64 पर रहा जबकि अप्रैल-जून की अवधि में 65 था. हालांकि भविष्य को लेकर कंपनियों की धारणा जून तिमाही के 65 से बढ़कर 67 हो गई. यह अगले छह महीनों में इस क्षेत्र की वृद्धि में बढ़ते भरोसे का संकेत है. सूचकांक में 50 का स्तर तटस्थ नजरिये को दर्शाता है जबकि 50 से ऊपर होने का मतलब सकारात्मक धारणा है.
यह सूचकांक रियल एस्टेट क्षेत्र, आर्थिक माहौल और वित्तपोषण की उपलब्धता के बारे में आपूर्ति पक्ष के हितधारकों और वित्तीय संस्थानों की धारणाओं को दर्शाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान धारणा और भविष्य की धारणा दोनों ही सूचकांक सकारात्मक दायरे में मजबूती से बने हुए हैं जो उद्योग की दीर्घकालिक क्षमता के प्रति भरोसे को दर्शाता है.
नाइटफ्रैंक ने कहा कि आवासीय बाजार में आशावाद कायम है क्योंकि 62 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कीमतों में वृद्धि की उम्मीद जताई है जबकि 40 प्रतिशत को बिक्री बढ़ने और 38 प्रतिशत को बाजार स्थिरता की उम्मीद है.
04:26 PM IST